बिहार के इन जिलों से जुड़ जाएगा Purvanchal Expressway, देखें पूरा रूट

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सारण वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक बलिया-छपरा सड़क का टेंडर जारी कर दिया गया है। मंत्रालय की ओर से 2 साल में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपए की लागत का अनुमान भी जताया जा रहा है। गोरखपुर से बलिया तक बन रहे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) से छपरा को जोड़ने के लिए 117 किलोमीटर की फोरलेन सड़क का भी निर्माण होगा, जिससे न सिर्फ गोरखपुर से बलिया और छपरा का सफर आसान हो जाएगा बल्कि साथ ही रोजगार के भी द्वार खुलेंगे।

कम हो जायेगी सारण से दिल्ली की दूरी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को छपरा से जोड़ने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने के बाद टेंडर जारी किया गया है। वहीं टेंडर के बाद चयनित एजेंसी इसका निर्माण कार्य संभालेगी। साथ ही रखरखाव की जिम्मेदारी भी एजेंसी की ही होगी। इसके निर्माण के बाद पटना से दिल्ली जाने का सफर ना सिर्फ आसान हो जाएगा, बल्कि कम समय में सफर भी पूरा कर सकेंगे।

आसान हो जायेगा इन रूटों पर सफर

गौरतलब है कि हाजीपुर और छपरा के बीच पहले से ही 4 लेन की सड़क बन रही है। इसके अलावा हाजीपुर से पटना के लिए भी अच्छी सड़कें भी हैं। वही अब गांधी सेतु के बन जाने की वजह से यहां लगने वाले लंबे जाम से लोगों को निजात मिल गई है। ऐसे में छपरा के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाने के बाद पटना, वैशाली, सारण सहित कई जिलों के लोगों के लिए गोरखपुर जाना आसान हो जाएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।