द ग्रेट खली (The Grate Khali) के बारे में देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोग जानते हैं। उनकी कद-काठी, लंबाई और भार हर किसी को चौका देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खली से भी ज्यादा लंबा एक शख्स है जो कि पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल काम भी करता है। इनका नाम है जगदीप सिंह (India’s Longest Man Jagdeep Singh)… बता दे जगदीप सिंह की लंबाई खली से भी 5 इंच ज्यादा है। जगदीप सिंह को दुनिया का सबसे लंबा पुलिसवाला (Punjab Police Constable Jagdeep Singh) कहा जाता है। मालूम हो कि जहां द ग्रेट खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच की है, तो वही जगदीप सिंह (Jagdeep Singh Height) की लंबाई 7 फुट 6 इंच की है।
ये है दुनिया का सबसा लंबे पुलिस वाला
पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल कार्यरत जगदीप सिंह 37 साल के हैं। उनका वजन कुल 190 किलोग्राम है। अधिक हाइट होने की वजह से जगदीप सिंह का पैर जमीन पर होता है, लेकिन उनके हाथ घर की छत को छू लेते हैं। जगदीप सिंह बीते 20 सालों से पंजाब पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल काम कर रहे हैं। जगदीप सिंह को देखने वाले लोग हमेशा हैरान हो जाते हैं।
नहीं मिलते पसंद के कपड़े और जूते
जगदीप सिंह की लंबाई, कद-काठी, भार की वजह से उनके लिए आम जनजीवन इतना आसान नहीं होता। ना ही तो उन्हें अपनी पसंद के कपड़े दुकानों पर मिलते हैं और ना ही अपनी पसंद के जूते, क्योंकि उनका साइज़ कपड़ों और जूतों के मामलों में इतना ज्यादा है कि उन्हें स्पेशल आर्डर करके ही अपने कपड़े और जूते बनवाने और मंगवाने पड़ते हैं। जगदीप सिंह विदेश से अपने दोस्तों के जरिए अपने स्पेशल जूते मंगवाते हैं और कपड़े दर्जी को स्पेशल ऑडर देकर बनवाते हैं।
इस वजह से कर दिया ट्रेफिक पुलिस में ट्रांसफर
जगदीप सिंह की लंबाई की वजह से वह आज तक कभी भी बस या ऑटो रिक्शा का सफर नहीं कर पाए हैं। जगदीप सिंह ने काफी लंबे समय तक पहले पंजाब पुलिस विभाग में काम किया, लेकिन अब उन्हें पंजाब पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस में ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस विभाग के मुताबिक जगदीप सिंह की जरूरत थाने से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस को है, जहां वह चौराहे पर लोगों को बड़ी आसानी से संभाल सकते हैं।
फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जगदीप सिंह
बता दे जगदीप सिंह फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने America got talent ने हिस्सा लिया था। बात जगदीप सिंह की फिल्मों की करें तो बता दें उन्होंने रंग दे बसंती, फिर हेराफेरी, तीन थे भाई और वेलकम न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।