Priyanka Chopra And Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौका देने वाले खुलासे किए। इस दौरान प्रियंका ने अपने एग फ्रीज करने से लेकर निक जोनस को डेट करने तक की पूरी जर्नी का खुलासा किया। साथ ही बताया कि कैसे उनकी और निक जोनस की लवस्टोरी शुरू हुई थी। हालांकि इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया कि जब निक जोनस ने उन्हें प्रपोज किया, तो वह उन्हें डेट करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थी। एक्ट्रेस ने कहा- मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थी कि निक जोनस 25 साल की उम्र में पिता बनने के लिए तैयार होंगे।
निक जोनस को डेट नहीं करना चाहती थी प्रियंका चोपड़ा
यह बात जगजाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की उम्र में 10 साल का अंतर है, जहां प्रियंका चोपड़ा 40 साल की है तो वहीं निक जोनास उनसे 10 साल छोटी यानी 30 साल के हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह निक जोनस को डेट नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जब मैंने शादी का मन बनाया तो मुझे यह पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और उस समय निक जोनस उम्र में काफी छोटे थे। मैं नहीं जानती थी कि वह उस उम्र में पिता बनने के लिए तैयार होंगे या नहीं।
प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मुझे नहीं पता था कि वह 25 की उम्र में बच्चे करना चाहेंगे या नहीं। मैंने यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम किया है और मुझे बच्चों से बहुत प्यार है। मैं किसी पार्टी में भी बड़ों से ज्यादा बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं। मैंने किड्स हॉस्पिटल में बतौर वालंटियर भी काम किया है, इसलिए मैं इस बात को लेकर कंफर्म थी कि मुझे बच्चे चाहिए। साथ ही प्रियंका ने इस बात का भी खुलासा किया कि मैंने अपनी मां की सलाह पर 30 साल की उम्र में ही अपने अंडे फ्रीज करवा दिए थे।