प्रियंका चोपड़ा को 10 साल छोटे पति निक से बच्चे की नहीं थी उम्मीद, नहीं करना चाहती थी डेट

Priyanka Chopra And Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौका देने वाले खुलासे किए। इस दौरान प्रियंका ने अपने एग फ्रीज करने से लेकर निक जोनस को डेट करने तक की पूरी जर्नी का खुलासा किया। साथ ही बताया कि कैसे उनकी और निक जोनस की लवस्टोरी शुरू हुई थी। हालांकि इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया कि जब निक जोनस ने उन्हें प्रपोज किया, तो वह उन्हें डेट करने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थी। एक्ट्रेस ने कहा- मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थी कि निक जोनस 25 साल की उम्र में पिता बनने के लिए तैयार होंगे।

Priyanka Chopra And Nick Jonas

निक जोनस को डेट नहीं करना चाहती थी प्रियंका चोपड़ा

यह बात जगजाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की उम्र में 10 साल का अंतर है, जहां प्रियंका चोपड़ा 40 साल की है तो वहीं निक जोनास उनसे 10 साल छोटी यानी 30 साल के हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह निक जोनस को डेट नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जब मैंने शादी का मन बनाया तो मुझे यह पता था कि मुझे बच्चे चाहिए और उस समय निक जोनस उम्र में काफी छोटे थे। मैं नहीं जानती थी कि वह उस उम्र में पिता बनने के लिए तैयार होंगे या नहीं।

Priyanka Chopra And Nick Jonas

प्रियंका चोपड़ा ने कहा- मुझे नहीं पता था कि वह 25 की उम्र में बच्चे करना चाहेंगे या नहीं। मैंने यूनिसेफ में बच्चों के साथ काम किया है और मुझे बच्चों से बहुत प्यार है। मैं किसी पार्टी में भी बड़ों से ज्यादा बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं। मैंने किड्स हॉस्पिटल में बतौर वालंटियर भी काम किया है, इसलिए मैं इस बात को लेकर कंफर्म थी कि मुझे बच्चे चाहिए। साथ ही प्रियंका ने इस बात का भी खुलासा किया कि मैंने अपनी मां की सलाह पर 30 साल की उम्र में ही अपने अंडे फ्रीज करवा दिए थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।