प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास (Priyanka Chopra And Nick Jonas) साल की शुरूआत में एक बड़ी खुशखबरी को साझा करने हुए सरोगेसी के जरिये अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था। हालांकि इस दौरान दोनों ने ही इस बात की पुष्टि नहीं की, कि उनके घर में बेटी का स्वागत हुआ है या बेटे का… लेकिन बाद में सूत्रों से पता चला कि उनके घर में नन्हीं बेटी (Priyanka Chopra And Nick Jonas Daughter) का जन्म हुआ है। छोटी सी बच्ची के स्वागत में दोनों ने घर को रिनोवेट भी कराया। वहीं अब बच्चे के जन्म के 3 महीने बाद उसके नाम (Priyanka Chopra And Nick Jonas Daughter Name) को लेकर भी TMZ की ओर से एक सूचना दी गई है।
बेहद खास है प्रियंका चोपड़ा की बेटी का नाम
TMZ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका और निक के बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट पर बच्ची का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास लिखा हुआ है। दस्तावेज के मुताबिक मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो में रात 8:00 बजे हुआ था। बता दें यह सभी जानकारियां एक रिपोर्ट के आधार पर दी गई हैं। हालांकि प्रियंका और निक की ओर से नाम को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
TMZ की रिपोर्ट में सामने आए नाम को देखकर लगता है, कि इस नाम का दोनों के लिए कुछ खास ही अर्थ हो सकता है। दोनों ने अपनी दोनों परंपराओं का सम्मान करते हुए इन्हें अपनी बेटी के नाम के साथ जोड़ा है. इसलिए उन्होंने एक हिंदू नाम के साथ-साथ मध्य में मेरी को भी चुना है।
याद दिला दें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 21 जनवरी को अपने बच्चे के स्वागत की खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया था। इस दौरान उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी भी जाहिर की थी। वहीं अब तक प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर को भी कभी शेयर नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंयका-निक की बेटी 27वें हफ्ते हुई एक प्रीमेच्यौर बेबी है, जिसके चलते काफी लंबे समय तक अस्पताल में ही रखा गया था।