Priya Prakash Net Worth: 5 साल पहले आंख मारकर हर दिल-दिमाग पर छा जाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर का जन्म 12 सितंबर 1999( Priya Prakash Varrier Birthday) को केरल के पुन्कुन्नम में हुआ था। 24 साल की प्रिया प्रकाश वारियर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। प्रिया प्रकाश वारियर 18 साल की उम्र में ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी हैं। इस दौरान वह है साउथ फिल्म ‘ओरु अदार लव’ के एक छोटे से सीन में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने अपने आंख मारने के अंदाज से देश के हर शख्स को अपना दीवाना बना दिया था। आलम यह था कि लोगों ने प्रिया प्रकाश वारियर का नाम ही ‘आंख मारने वाली लड़की’ रख दिया था। ऐसे में आइए हम आपको प्रिया प्रकाश वारियर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।

लोगों को आज भी याद है प्रिया प्रकाश वारियर का दिलकश अंदाज
प्रिया प्रकाश वारियर का नाम आते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले उनके आंख मारने वाले सीन का वीडियो सामने आ जाता है। हर किसी की जुबान पर प्रिया प्रकाश वारियर का नाम उस वीडियो के वायरल होने के बाद आंख मारने वाली लड़की के तौर पर चर्चाओं में रहता था। हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेताब था। वहीं कई लोग तो प्रिया प्रकाश वारियर को आंख मारने में एक्सपर्ट भी कहने लगे थे। प्रिया प्रकाश वारियर को उस एक सीन की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सोशल मीडिया पर काफी पापुलैरिटी मिली थी।

बता दे प्रिया प्रकाश वारियर एक बेहतरीन मॉडल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही एक छोटे से किरदार से की हो, लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल के दम पर उन्होंने लीड रोल भी हासिल किए हैं। हालांकि आज भी उनके आंख मारने का जादू लोगों के सर चढ़कर बोलता है। प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर सेंसेशन के तौर पर भी काफी पापुलैरिटी बटोर चुकी है। बता दे पिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपने बोल्ड और खूबसूरत अंदाज की तस्वीरें साझा कर फैंस के दिलों को धड़कती है।

प्रिया प्रकाश वारियर की नेटवर्थ(Priya Prakash Net Worth)
आंख मारने के एक छोटे से सीन के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया में डेब्यू करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर आज करोड़ों की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया प्रकाश वारियर की नेट वर्थ 10 करोड रुपए है। बता दे प्रिया फिल्मों में काम करने के अलावा मॉडलिंग और ब्रांड एंडॉरेसमेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया प्रकाश वारियर एक फिल्म के लिए 10 से 15 लाख रुपए फीस चार्ज करती है।

जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी प्रिया प्रकाश वॉरियर
बात प्रिया प्रकाश के वर्कफ्रंट की करें तो बता दे कि उनकी फिल्मों की लिस्ट में चेक, इश्क: नॉट ए लव स्टोरी, कोल्ला, सुब्रमण्यम,4 ईयर्स, लाइव आदि कई साउथ फिल्में शामिल हैं। वहीं अब वह जल्द ही फिल्म यारियां 2 से बॉलीवुड डेब्यू में भी डेब्यू करने वाली है।
ये भी पढ़ें- आधी रात अचानक पिता-मां संग अमेरिका पहुंचे सनी देओल, बहन विजेता भी पहुंची; आखिर क्यों?