साल 2018 में एक लड़की आंख मार कर पूरे देश में फेमस हो गई थी, इस लड़की का नाम था- प्रिया प्रकाश वरियर (Priya Prakash Varrier)… जिसने अपनी एक आंख से करोड़ों दिलों पर राज किया। प्रिया प्रकाश वरियर ने अपने चंद सेकंड के वायरल हुए वीडियो (Priya Prakash Varrier Viral Video) के जरिए रातों-रात शोहरत का वह मुकाम हासिल किया, जो बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां कई फिल्मों के बात करती है। ऐसे में आलम आज यह है कि प्रिया प्रकाश वरियर की हर हरकत पर उनके फैंस की नजर रहती है। प्रिया जब भी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर करती है, वह तेजी से वायरल होना शुरू हो जाती है।
View this post on Instagram
वायरल हुआ प्रिया प्रकाश वरियर का बोल्ड अवतार
इस कड़ी में हाल ही में प्रिया प्रकाश वरियर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुल के अंदर की कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देख उनके फैंस एक बार फिर उन पर फिदा हो गए हैं। प्रिया प्रकाश वरियर ने जैसे ही अपने बोल्ड बिकनी (Priya Prakash Varrier Bikini Photos Viral)अवतार की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, बस कुछ ही घंटों में यह तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वरियर के इस लेटेस्ट (Priya Prakash Varrier Latest Photos) किलर लुक्स को लेकर लोगों ने चर्चा भी शुरू कर दी।
प्रिया प्रकाश वरियर ने बिकनी पहन ढाया कहर
इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश वारियर बिकनी पहने काफी किलर पोज देती नजर आ रही है। प्रिया प्रकाश वरियर के इस बोल्ड और ग्लैमरस अवतार ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं इन फोटोस में अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती प्रिया प्रकाश वारियर की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब प्रिया प्रकाश वारियर बोल्ड अवतार में नजर आई हो।
View this post on Instagram
प्रिया प्रकाश वरियर ने अपनी इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटो को शेयर करते हुए प्रिया प्रकाश ने कैप्शन में बटरफ्लाई वाले आइकन को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने जैसे ही यह तस्वीरें शेयर की फैंस ने इन पर जमकर प्यार लुटाना शुरु कर दिया। यही वजह है कि प्रिया प्रकाश वरियर की यह तस्वीरें महज कुछ ही घंटों में चार लाख के आंकड़े को पार कर गई है।