एक आंख मार कर पूरे देश में फेमस हुई साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने हाल ही में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया (Priya Prakash Varrier Photos Viral) पर तहलका मचा दिया है। साउथ सिनेमा (South Cinema) में प्रिया प्रकाश वारियर का नाम इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में लिया जाता है। प्रिया प्रकाश की एक्टिंग से परे उन्होंने इस सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरी थी, जब उनका एक आंख मारने वाला वीडियो वायरल (Priya Prakash Varrier Viral Video) हुआ था। वही हाल ही में अपनी बोल्डनेस का तड़का इंस्टाग्राम पर लगा उन्होंने एक बार फिर अपने फैंस का दिल लूट लिया है।
वायरल हुआ प्रिया प्रकाश का बोल्ड अंदाज
साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इस कड़ी में हाल ही में उन्होंने अपनी जो नई तस्वीरें सोशल अकाउंट पर शेयर की है उसने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है। बता दे यह तस्वीरें प्रिया प्रकाश वरियर ने अपने बेडरूम से शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर के टॉप के साथ गुलाबी पोल्का डॉट पैंट में नजर आई है।
खास बात यह है कि इस दौरान एक्ट्रेस ने जो टॉप पहना है उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है और ऐसा इसलिए क्योंकि उनका यह पूरा टॉप सिर्फ एक बटन पर टिका हुआ है। एक्ट्रेस का यह बोल्ड अंदाज देख उनके फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए हैं। बात प्रिया प्रकाश के मेकअप की करें तो बता दे इस दौरान उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मिनिमल मेकअप के साथ ओपन हेयर टच कर इसे कंप्लीट किया है। साथ ही उन्होंने कानों में गोल्ड के होलाहुक ईयरिंग भी पहने हुए हैं।
View this post on Instagram
प्रिया प्रकाश वारियर की यह तस्वीर देख फैंस यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि भले ही देखने में ये लुक जितना सिंपल नजर आ रहा है, लेकिन यह उतना ही सेक्सी भी है। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक के फैंस जमकर तारीफ कर कमेंट कर रहे हैं। बता दें प्रिया प्रकाश वरियर की यह तस्वीरें महज कुछ घंटों में चार लाख के लाइक्स के आंकड़े पर पहुंच गए हैं।