Khalish Part 1 Web Series, Bold Web Series On Ullu App: बदलते दौर के साथ आज लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया बदल गया है। आज लोग सिनेमाघर में जाकर फिल्में देखने के बजाय, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज देखने के आदी है, तो आइए हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो उल्लू एप पर मौजूद है। ये एक ऐसी वेब सीरीज हैं जो मानवीय भावनाओं पर आधारित है। इस वेब सीरीज का पहला पार्ट रिलीज हो गया है, जिस पर लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है।
क्या है खलिस पार्ट-1 वेब सीरीज की कहानी?
खलिस वेब सीरीज की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित है, जिसकी शादी उसके माता-पिता ने बेहद कम उम्र में कर दी है। ससुराल जाने के बाद उसका पति गुजर जाता है। इसके बाद उसकी जिंदगी का सहारा सिर्फ उसका बेटा होता है। जिंदगी बीतती है और आगे चलकर वह अपने बेटे की शादी करा देती है और घर में धूमधाम के साथ बहू लेकर आती है। जैसे-जैसे समय बीतता है सास बहू के बीच कड़वाहट बढ़ने लगती है। दोनों के बीच हर मुद्दे को लेकर बहस होती है। बहू की लाख कोशिशों के बावजूद भी वह अपनी सास को इंप्रेस करने में नाकाम साबित होती है।
इसके बाद वह एक दिन अपनी सास का पीछा करती है, जिसके बाद उसे पता चलता है कि पड़ोस में रहने वाले एक आदमी के साथ उसकी सास प्यार करती है। बाद में सास खुद ही बहू के सामने सबकुछ कुबूल कर लेती है और उसे बताती है कि कैसे कम उम्र में शादी, फिर पति की मौत के बाद अकेलेपन ने उसकी जिंदगी को सुना कर दिया था और इन हालातों में वह जीवन की जरूरतों को पूरा करने का जरिया है।
यह वाक्य इस पूरी वेब सीरीज की कहानी को बदल कर रख देता है। इसके बाद कैसे सास बहू के बीच नजदीकियां बढ़ती है और कैसे बहू अपनी सास की इच्छाओं को पूरा करने के लिए न सिर्फ उससे वादा करती है, बल्कि वह अपनी सास को उसके प्यार तक भी पहुंचाती है। यह जानने के लिए आपको उल्लू ऐप पर इस वेब सीरीज को देखना होगा। बात खलिस वेब सीरीज की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि यह वेब सीरीज 26 मई को उल्लू एप पर रिलीज की गई है। इसमें आलिया नाज और प्रिया गामरे मुख्य भूमिका में नजर आई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024