Preity Zinta In Kamakhya Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा हाल ही में असम की राजधानी गुवाहाटी में बने प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंची है। दर्शन के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति जिंटा पिंक कलर के बिल्कुल सिंपल सूट में माता के दर्शन करने पहुंची हैं। प्रीति ने सर पर दुपट्टा लिया हुआ है और चेहरे पर मास्क लगाया है। साथ ही उन्होंने अपने गले में असम का गमछा भी पहना हुआ है। पूजा के दौरान मंदिर के पुजारी ने प्रीति जिंटा को उपहार के तौर पर कामाख्या देवी की मूर्ति भी तोहफे में दी है।
कामाख्यां देवी के दर्शन करने पहुंची प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने माता के दर्शन के दौरान का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी के मंदिर जाना था। भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी, लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की, तो सब कुछ मुझे ठीक लगा। जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावर फुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई।
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने आगे लिखा- मंदिर में दर्शन के बाद शांति और ग्रिटीट्यूड के यह पल चारों और की सभी अराजकता के लिए और सही फैसले लेने के लिए तैयार करते हैं। मैं कामाख्या देवी के दर्शन कर पाई इस बात के लिए बहुत खुश हूं। अगर आप भी गुवाहाटी जाते हैं, तो इस खूबसूरत मंदिर में जाना बिल्कुल मिस ना करें। जब आप यहां जायेंगे तो आप खुद थैंक्यू कहेंगे। जय मां कामाख्या… जय माता दी।
दिव्यांग को इग्नोर कर ट्रोल हुई प्रीति जिंटा
हालांकि इस दौरान प्रीति जिंटा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा एक सैलून से बाहर निकलती हुई नजर आ रही है। इस दौरान उनकी कार के पास एक दिव्यांग व्यक्ति आकर उनसे मदद के लिए गुहार लगाता है, लेकिन प्रीति जिंटा उससे बात किए बिना तेजी से अपनी कार में निकल जाती हैं। व्हील चेयर पर बैठा व्यक्ति प्रीति जिंटा की कार का पीछा भी करता है, लेकिन ड्राइवर गाड़ी को और तेज कर वहां से चला गया।
प्रीति जिंटा की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रीति जिंटा की असंवेदनशील हरकत को देखकर हर कोई उन्हें बुरा भला सुना रहा है। यहां तक कि कई लोगों ने यह भी कहा है कि दिव्यांग के साथ प्रीति जिंटा का यह व्यवहार बेहद अपमानजनक है।