पिछले कुछ वर्षों में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के अपनी मेहनत के दम पर लोगों के दिलों में विशेष छाप छोड़ी है। हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी के चाहने वालों की कमी नहीं है। अब तो इंडियन फैमिली में कोई भी फंक्शन हो वहां सपना का गाना ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता। जब जब स्टेज पर सपना चौधरी आती हैं, तब वह अपनी परफॉर्मेंस से डांस करने पर लोगों को मजबूर कर देती है। आज आपको बताने जा रहे हैं दूसरी नई सपना चौधरी के बारे में।
प्रांजल दहिया(Pranjal Dahiya) है दूसरी नई सपना चौधरी
सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणा की एक नई अभिनेत्री का खूब नाम चल रहा है। प्रांजल दहिया(Pranjal Dahiya) इन दिनों लोगों की जुबां पर आ गई है। प्रांजल देखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही प्रतिभावान और मेहनती है। कम समय में ही प्रांजल ने अपने म्यूजिक वीडियो से हर किसी के बीच विशेष पहचान बना ली है। डांस करने के मामले में प्रांजल का कोई जवाब नहीं है। प्रांजल के वीडियोस और फोटोज देखने के बाद कई लोग उन्हें हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी बता रहे हैं। ऐसा इसलिए लोग कह रहे हैं, क्योंकि एक नहीं कई सारी खूबियां सपना चौधरी से मेल खाती है। प्रांजल के वीडियो देखने के बाद उनकी अदाएं और ठुमके हूबहू सपना चौधरी की याद दिला देगी।
बता दें कि प्रांजल दहिया कुछ फोटो में सेम टू सेम सपना चौधरी की तरह पोज में दिखाई देती नजर आती है। सपना चौधरी के वीडियोज में जिस तरह के एनर्जी और जोश देखने को मिलते हैं, ठीक उसी तरह प्रांजल के वीडियो में भी देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर दोनों ही बेहद एक्टिव रहती हैं। हरियाणा के सोनीपत जिले में 5 मई 2001 को जन्मी प्रांजल की अच्छी खासी संख्या में फैन फॉलोइंग है। उनके म्यूजिक और वीडियो रिलीज होते ही लाखों व्यूज बटोर लेते हैं। प्रांजल की लगातार बढ़ रही प्रसिद्धि एवं मेहनत को देखकर हर कोई कह रहा है कि भविष्य में वह हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी के नाम से जानी जाएगी।