Pragyan Ojha: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई चेहरे ऐसे हैं जिनका खेल भले ही दमदार रहा हो, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया है। यहीं वजह रही कि दमदार खेल के बावजूद टीम में उन्हें लंबे समय तक जगह नहीं मिली। इस लिस्ट में एक नाम भारतीय टीम के स्पिनर रहे प्रज्ञान ओझा का भी है, जिनके कैरियर पर उस मैंच से ब्रेक लगा था, जिस मैंच का उन्हें हीरो चुना गया था। इसके पीछे की वजह बड़ी हैरान करने वाली थी। ऐसे में आइए हम आपको प्रज्ञान ओझा की इस क्रिकेट जर्नी के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।
दमदार स्पीनर है Pragyan Ojha
भारतीय टीम की तरफ से साल 2009 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा का करियर एक मैच के बाद पूरी तरह से खत्म हो गया। बता दे उन्होंने अपना पहला मैच कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहले टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उनको भारत के लिए टोटल 24 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला।
अपनी शानदार खेल जर्नी के दौरान उन्होंने 30 की बेमिसाल औसत से इन मैचों में 113 विकेट चुराए। खास बात यह थी कि अपने इस छोटे से टेस्ट क्रिकेट करियर की जर्नी में प्रज्ञान ओझा ने 7 बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं एक टेस्ट मैच में तो उन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया था। हालांकि ये उनके करियर का आखिरी मैच बन गया।
10 विकेट के बाद भी टीम से क्यों बाहर हुए प्रज्ञान ओझा
भारतीय टीम के इस स्पिनर ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इस मैच की पहली पारी में प्रज्ञान में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में 49 रन देकर उन्होंने 5 विकेट लिये। इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। हालांकि इस मैच को खेलने के बावजूद भी टीम इंडिया उस सीरीज से बाहर हो गई। इसके बाद उनको कभी भी भारत की तरफ से कोई भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
जब छल्का प्रज्ञान ओझा का दर्द
वही हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रज्ञान ओझा से उनके टेस्ट मैचों से बाहर होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता क्या हुआ? आखिर किस वजह से मुझे टीम से बाहर किया गया, मुझे इस बारे में नहीं पता। इस दौरान प्रज्ञान ओझा ने जिस तरह से यह जवाब दिया उसमें उनका दर्द साफ झलक रहा था।
ये भी पढ़ें- कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर? जानें स्मृति मंधाना से लेकर एलिसे पेरी की नेटवर्थ
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024