भारत जीता वर्ल्डकप तो उतार दूंगी सारे कपड़े, एक बयान से पूनम पांडे ने मचा दिया था तहलका

Poonam Pandey Birthday Special Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड अदाकारा कहीं जाने वाली पूनम पांडे आज 31 साल की हो गई है। पूनम पांडे ने अब तक इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्मों में काम किया वह सभी में अपनी बोल्ड अदाओं के जलवे दिखाती नजर आई है। इस लिस्ट में नशा, द जर्नी ऑफ कर्मा, इच्छाधारी, आ गया हीरो, जीएसटी- गलती सिर्फ तुम्हारी, जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनमें पूनम पांडे ने अपनी ग्लैमरस अदाओं के जलवे दिखाए हैं। पूनम पांडे ने अपनी फिल्मों से ज्यादा चर्चा अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरी है। पूनम पांडे के बोल्ड लुक के साथ-साथ उनके बेबाक बयान भी अक्सर चर्चाओं में रहे हैं। पूनम पांडे साल 2011 में पहली बार तब चर्चा में आई, जब उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था।

Poonam Pandey

एक बयान से पूनम पांडे ने मचा दी थी सनसनी

इस दौरान पूनम पांडे ने साल 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया था‌। पूनम पांडे ने अपने इस स्टेटमेंट से सनसनी फैला दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर भारत जीता तो अपने सारे कपड़े उतार देंगी। हालांकि यह बात अलग है कि भारत वर्ल्ड कप जीत गया, लेकिन पूनम पांडे ने अपना प्रॉमिस पूरा नहीं किया। लेकिन अपने इस स्टेटमेंट के साथ पूनम पांडे सेंसेशन क्वीन के तौर पर इंडस्ट्री में छा गई।

Poonam Pandey

whatsapp channel

google news

 

बोल्डनेस के चलते हमेशा सुर्खियों  में रही पूनम पांडे

पूनम पांडे ने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2013 में फिल्म नशा से पूनम पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करती नजर आई। इस फिल्म में पूनम पांडे ने बैक-टू-बैक कई बोल्ड सीन दिए और सभी को हैरान कर दिया। ये पूनम पांडे की पहली फिल्म थी और सुपरहिट रही। इस फिल्म के साथ पूनम पांडे लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें कुछ खास काम नहीं मिला।

Poonam Pandey

गूगल ने बैन कर दिया था पूनम पांडे का एडल्ट ऐप

पूनम पांडे अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन उनकी यह फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। साल 2011 की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद साल 2012 में भी पूनम पांडे का नाम सुर्खियों में रह चुका है। दरअसल इस दौरान पूनम पांडे ने अपने नाम से एक ऐप बनाया था, जिसे कुछ ही समय बाद गूगल ने बैन कर दिया था। इस दौरान गूगल की ओर से पूनम पांडे के ऐप को बैन करने का हवाला देते हुए कहा गया कि इस ऐप के माध्यम से पूनम पांडे लोगों को गलत कंटेंट दिखा रही है।

Poonam Pandey

इसके अलावा पूनम पांडे का नाम राज कुंद्रा के एडल्ट वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में भी घिर चुका है। दरअसल राज कुंद्र जिस ऐप के लिए एडल्ट कंटेंट बनाते थे, उसमें पूनम पांडे भी काम करती थी। 30 दिसंबर 2022 को इस मामले में पूनम पांडे को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिली थी, जिसके बाद से वह बाहर है।

Share on