कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) के अपकमिंग शो लॉकअप (Lock UPP Show) की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। वहीं शो के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। बता दे इन दिनों इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया (Lock UPP Promo) पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक जानी-मानी एक्ट्रेस अपनी शर्ट की चेन खोलती नजर आ रही है। इस हरकत को करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे (Poonam Pandey) है।
गिरफ्तार हुई पूनम पांडे!
पूनम पांडे का यह वीडियो एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें पूनम पांडे सरेआम अपनी शर्ट की चेन खोलती नजर आ रही हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और हवालात में बंद कर दिया गया है। पूनम पांडे पर एक्ट्रीमली हार्ट का आरोप लगाया गया है।
View this post on Instagram
इस वीडियो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि पूनम पांडे कंगना रनौत के लॉकअप का हिस्सा बनने वाली है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा- हार्ट के चक्कर में पकड़ी गई पूनम पांडे, 27 फरवरी को देखिए Lock UPP…
बता दे पूनम पांडे अपने बोल्ड अंदाज और सेक्सी अवतार के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। पूनम पांडे की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ हमेशा खबरों का केंद्र बनी रहती है। पूनम पांडे के अलावा लॉकअप में और 15 से 16 प्रतियोगी नजर आएंगे, जिनमें कई सेलिब्रिटी चेहरे होंगे जिन्हें कंगना के रूल्स को मानना होगा। सूत्रों की माने तो इसमें निशा रावल, करण मेहरा और मुनव्वर फारूकी का नाम भी शामिल है।