कौन है किली और नीमा जिसने मुरीद हुए PM मोदी, हिन्दुस्तान के बच्चों से की ये खास अपील

भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के सुपरहिट हिंदी गानों और डायलॉग्स पर लिप्स मूमेंट (Kili Paul And Neema Paul On Hindi Song Video) कर सोशल मीडिया सेंसेशन बने तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल (Kili Paul And Neema Paul) को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मन की बात (Maan Ki Baat) में याद करते हुए उनकी तारीफ में कई बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में इस भाई-बहन की जोड़ी की जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि दोनों के अंदर भारतीय संस्कृति को लेकर एक जुनून है। एक ऐसी दीवानगी है जिसकी वजह से यह काफी लोकप्रिय हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों के अभिनय की सराहना भी की।

Killi Paul And Neema Paul

किली और नीमा के मुरीद हुए पीएम मोदी

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किली पॉल और नीमा पॉल का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर को आज ऐसे ही लोगों के चलते दुनिया भर में पहचान मिल रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों से मिलने की इच्छा भी जाहिर की।

Killi paul

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इन दोनों से मिलना चाहता हूं। इन दिनों फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर तंजानिया के दो भाई-बहन किली और नीमा पॉल की बहुत चर्चा है और मुझे पक्का भरोसा है कि आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा।

PMO Twitt On Killi Paul And Neema Paul

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाल ही में गणतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे राष्ट्रीय गान जन-गण-मन को गाते हुए भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा कुछ दिन पहले उन्होंने लता दीदी के भी एक गाने को गाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। मैं इस अद्भुत रचनात्मकता के लिए इन दोनों भाई-बहन किली और नीमा की प्रशंसा और सराहना करता हूं।

PM MODI And Killi Paul

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बच्चों से एक से दूसरी भाषा को लेकर रुचि दिखाने का भी सुझाव दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हम एक देश में रहते हुए देश के हर हिस्से की भाषा को समझते और बोलने में रुचि दिखाते हैं, तो यह भारत की अनेकता में एकता वाली छवि को दर्शाता है।

Kavita Tiwari