हो गई फसल खराब तो ना हो हताश, सरकार देगी पूरा मुआवजा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

PM Fasal Bima Yojana: केंद्र सरकार के तरफ से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. ठीक इसी तरह केंद्र सरकार किसानों के लिए एक फसल बीमा योजना चलाती है जिससे फसलों के हुए नुकसान की भरपाई सरकार करती है.

किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से कई तरह की योजना चलाई जाती है. इसका फायदा देश भर के करोड़ों किसानों को दिया जाता है. किसान कई महीने तक खेतों में मेहनत करते हैं जिसके बाद जाकर उन्हें मुनाफा फसल काटने पर मिलता है.

किसानों के लिए शुरू हुई है फसल बीमा योजना(PM Fasal Bima Yojana)

कई बार देखा गया है कि किसानों के इस मेहनत पर पानी फिर जाता है. कभी सूखा पड़ जाता है तो कभी बाढ़ या तेज बारिश से फसल बर्बाद हो जाती है. ऐसे ही किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है. इसमें हर साल करोड़ों किसान रजिस्ट्रेशन करते हैं.

किसानों के नुकसान का मिलता है मुआवजा

इस योजना में कम प्रीमियम देकर किसान अपनी फसल की बीमा करवाते हैं. अगर किसी भी तरह से फसल का नुकसान होता है तो सरकार पूरा मुआवजा देती है. इस योजना का लाभ लेने से पहले आपको बीमा में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. आप फसल बीमा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. किसान क्रेडिट कार्ड वाले लाभार्थी बैंक जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर करना होता है आवेदन

फसल के नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर आपको इसकी सूचना कृषि विभाग को देना होगा जिसके बाद आपसे कई तरह की जानकारी पूछी जाएगी. अगर सभी जानकारी सही हुई तो सरकार की तरफ से आपको फसलों का बीमा मिल जाएगा.

Share on