Bharat Rice: आटा-दाल के बाद अब मोदी सरकार बेचेगी सस्ता चावल, रेट होगा बेहद कम, जानिए डीटेल्स

Bharat Rice: केंद्र सरकार सस्ते आटे दाल के बाद अब किफायती रेट पर चावल बेचने वाली है. चावल आटा और चना दाल के तर्ज पर ” भारत चावल” (Bharat Rice) नाम से चावल की बिक्री की जाएगी. चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है. इसके साथ ही सरकार ने चावल कारोबारी को हर शुक्रवार को चावल स्टॉक का खुलासा करने का आदेश दिया है.

आपको बता दे कि अगले सप्ताह से भारत चावल की बिक्री शुरू हो जाएगी. सरकार पहले से ही भारत आटा 27.50 रुपए प्रति किलो और भारत दाल ₹60 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच रही है. केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि विभिन्न किस्म के चावल के निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद पिछले साल में चावल के खुदरा और थोक कीमतों में 15% का इजाफा देखा गया.

इसीलिए चावल के कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से खुदरा बाजार में भारत चावल बेचने का फैसला किया है. आपको बता दे कि यह चावल ₹29 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाएगा.

5 और 10 किलो के पैक में सस्ता मिलेगा चावल(Bharat Rice)

खाद्य सचिव ने कहा कि भारत चावल अगले सप्ताह से बिकने के लिए तैयार हो जाएगी. इस चावल को 5 किलो और 10 किलो के पैक में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए 5 लाख टन चावल आवंटित किया है. आपको बता दे की सरकार अभी चावल पर लगे प्रतिबंध को हटाने वाली नहीं है जब तक की चावल का दाम नियंत्रित नहीं होता.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

कारोबारी को भी करना होगा चावल के स्टॉक का खुलासा

सरकार ने चावल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक और कदम उठाया है.सचिन ने कहा कि मंत्रालय ने आदेश जारी कर खुदरा विक्रेताओं थोक विक्रेताओं और प्रोसेसरों को हर शुक्रवार को अपने पोर्टल पर चावल के स्टॉक का खुलासा करने का आदेश जारी किया है.

Share on