Piyush Mishra And Priya Narayanan Love Story: इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने वाले पीयूष मिश्रा इन दिनों अपनी आत्मकथा पर आधारित किताब को लेकर लगातार सुर्खियों में है। पीयूष मिश्रा की इस किताब का नाम- ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा…’ जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने एक ऐसी लाइन कहीं जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। पीयूष मिश्रा ने कहा- आत्मकथा लिखने की औकात नहीं… ना ही मिजाज है और ना ही मूड… एक उपन्यास लिख रहा हूं।

दिलचस्प है पीयूष मिश्रा की कहानी
ऐसे में आइए हम आपको पीयूष मिश्रा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि पीयूष मिश्रा कैसे खुद से 8 साल बड़ी प्रिया नारायण के प्यार में पड़ गए और प्यार का फितूर इस कदर सवार हो गया कि उनके लिए उन्होंने अपने हाथ की नस की काट ली थी। दिलचस्प है और प्रिया नारायण की प्रेम कहानी।
पीयूष मिश्रा ने अपने जीवन के कई दिलचस्प किस्से का जिक्र अपनी इस किताब में किया है। पीयूष मिश्रा का कहना है कि यह उनके जीवन की कल्पना और यथार्थ से टकराते हुए कुछ ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें हर कोई अनछुआ…और अनकहा ही छोड़ना बेहतर समझता है। इस किताब में पीयूष मिश्रा ने अपने पहले और दूसरे प्यार का भी जिक्र किया है।

दसवीं में जूनियर टीचर को दिल दे बैठे थे पीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा दसवीं में पढ़ते थे तभी उन्हें अपने जूनियर टीचर से प्यार हो गया था। वह केरल की थी और बेहद खूबसूरत थी। टीचर अक्सर पीयूष को बुलाकर उनसे गाना सुना करती थी। यही वजह थी कि दोनों के बीच की नज़दीकियां बढ़ने लगी थी। खाना पीना भी साथ होने लगा था और खास तौर पर वह पीयूष के लिए अपने प्रांत की चीजें बनाकर लाया करती थी और खिलाती थी। मस्ती मजाक में एक दिन टीचर ने पीयूष को किस कर दिया और कहा काश तुम थोड़ा पहले पैदा हुए होते।
इस दौरान पीयूष बंसल और उनकी टीचर के बीच के इस वाक्य को किसी ने देख लिया और बात उसके परिवार तक पहुंच गई। इसका नतीजा यह निकला कि पिता ने उनकी डंडे से जमकर पिटाई की। हालात यहां तक पहुंच गए कि स्कूल से टर्मिनेट भी कर दिए गएष वहीं दूसरी ओर टीचर को भी स्कूल छोड़कर केरल वापस आना पड़ा।

इसके बाद दूसरी दफा जब पीयूष मिश्रा को प्यार हुआ तब वह कॉलेज में थे। उस वक्त उनकी उम्र 20 साल की थी। पिता के कहने पर उन्होंने डॉक्टरी में एडमिशन ले लिया, लेकिन कला की तरफ झुकाव इतना था कि उससे दामन कभी नहीं छूटा। इसी दौरान उनकी मुलाकात खुद से 8 साल बड़ी 28 साल की एक महिला से हुई, जिनकी खूबसूरती के पीयूष मिश्रा कायल हो गए। यह दूसरी बार था जब पीयूष मिश्रा को प्यार हुआ। वह रोजाना उस महिला को अपनी साइकिल पर बैठाकर घर लेने और छोड़ने जाते। साथ ही रास्ते में गोलगप्पे और चाट का लुत्फ भी उठाते।
फिर पीयूष के प्यार में विलयन बना परिवार
यह बात भी पीयूष मिश्रा के परिवार से ज्यादा दिन तक नहीं छुपी। शहर ग्वालियर था तो पिता के जानकार हर जगह थे, किसी ने देखा और बात घर तक पहुंच गई। इस दौरान खास बात यह थी कि दोनों काफी करीबी दोस्त थे। यह प्यार पीयूष मिश्रा के लिए एक तरफा था, लेकिन उस जमाने में एक लड़की का इस तरह से बिंदास अंदाज में लड़के के साथ घूमना फिरना इसका लोग अलग ही मतलब निकालते थे।

प्यार के लिए पीयूष ने काट ली कलाई
यह बात जब घर तक पहुंची तो सब कुछ सुनकर मां का पारा हाई हो गया। उन्होंने आव देखा न ताव और लड़की के दफ्तर पहुंच गई, जहां उन्होंने लड़की को बहुत खरी-खोटी सुनाई। वहीं यह बात जब उनको पता चली तो उन्होंने गुस्से में अपने हाथ की कलाई काट ली। किताब में पीयूष ने अपने इस वाक्य का किस्सा साझा करते हुए बताया कि- ड्राइंग रूम में सब लोग बैठे थे, मैं सीधा अपने कमरे में घुसा और दरवाजा बंद कर लिया। ताजा ब्लड निकाली और नस काट ली। बस उसी दिन से बाप बेटे का रिश्ता खत्म हो गया था। इसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि बस अब जिंदगी भर उन्हें सर ही कहेंगे।
हालांकि इसके बाद पीयूष ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया और दिल्ली आ गए, जहां एक्टर की मुलाकात अपनी लाइफ पार्टनर प्रिया से हुई। यहां भी कहानी फिल्मी ही निकली। दोनों ने भाग कर शादी की। पीयूष मिश्रा और प्रिया की जिंदगी में भाग कर शादी करने की वजह से कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन आज दोनों खुशहाल जीवन बिता रहे हैं बता दें पीयूष और प्रिया के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जोश और जय है।