बला की खूबसूरत है पटना एयरपोर्ट पर लोगो की जान बचाने वाली पायलट मोनिका खन्ना, देखें फोटो  

रविवार को बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा होने से टल गया। विमान में मौजूद अफसरों ने अपनी सूझबूझ और दिलेरी दिखाते हुए 185 यात्रियों की जान बचा ली। हवा में विमान का इंजन मे आग लग गई थी, जिस वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी लेकिन विमान उड़ा रही एटीएस कंट्रोलट चंचला और पायलट मोनिका खन्ना के सूझबूझ का नतीजा था कि बड़ा हादसा होने से टल गया जिसके बाद इन दोनों महिला अफसरों की खूब तारीफ हो रहीं हैं।

स्पाइस जेट के फ्लाइट एसजी 723 के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद आग की लपटें विमान में से निकलने लगी और तेज आवाज भी आने लगी। विमान के अंदर यात्री अपने जान को लेकर चिंतित थे और और घबराने लगे लेकिन फ्लाइट की को-पायलट मोनिका खन्ना ने पैसेंजर्स हौसले में कमी नहीं होने दी। प्रतिकूल समय में विवेक और संयम और दोनों से काम किया और विमान में मौजूद यात्रियों को सुरक्षित तरीके से लैंड करवा दिया। इसके बाद से विमान उड़ा रही को-पायलट मोनिका खन्ना की चर्चा हो रही है।

बता दें कि फ्लाइट में आग की लपटों को देखने के बाद एटीसी टीवी टावर में बैठे कर्मियों ने देखकर तत्काल पायलट को इसके बारे में इन्फॉर्म किया। सूचना मिलते ही समझदारी से पायलट ने काम किया और पैसेंजर को जानकारी दी कि कोई तकनीकी खराबी विमान में आ गई है। इसलिए वापस पटना हवाई अड्डे पर विमान को लैंड किया जा रहा है।

वहीं, मोनिका सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। खुद की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मोनिका शेयर करती रहती हैं। उनके फोटो और वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है, उन्हें जानवर से बेहद लगाव है। अपने चाहने वालों के बीच अपनी वीडियो और तस्वीर पोस्ट करती रहती है। मॉडर्न लुक के साथ ही देसी स्टाइल वाली फोटो भी इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट है।

whatsapp channel

google news

 
Share on