सर्जरी के बाद बिगड़ा इस एक्ट्रेस का चेहरा बिगड़ा, अब डॉक्टर पर दर्ज कराएंगी मुकदमा

हाल ही में दक्षिण भारतीय टीवी एक्ट्रेस ने रुट कैनाल सर्जरी करवाई जिसके बाद उनके चेहरे की रंगत बदल गई है। गलत ट्रीटमेंट के वजह से स्वाति सतीश का हुलिया बिगड़ गया है। सर्जरी के बाद शेयर की गई स्वाति सतीश के चेहरे को लोग पहचानने से इंकार कर रहे हैं। बता दें कि गलत सर्जरी के वजह से स्वाति सतीश का पूरा चेहरा ही बिगड़ गया है। निजी अस्पताल में अभिनेत्री ने रूट कैनाल सर्जरी करवाई थी। सर्जरी के तुरंत बाद ही उन्हें गंभीर दर्द एवं कुछ कठिनाइयों को झेलना पड़ा था। जब एक्ट्रेस ने इस बात को डॉक्टर से अवगत कराया तो डॉक्टर ने उन्हें कहा कि एक से दो दिनों में चेहरे पर दर्द और सूजन दूर हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

actress swati satish surgery

एक्ट्रेस ने डॉक्टर पर लगाए कई आरोप 

मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो और डॉक्टर पर स्वाति ने कई आरोप लगाए हैं। डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए स्वाति ने कहा है कि गलत ट्रीटमेंट और गलत दवाइयों के वजह से उन्हें ऐसा झेलना पड़ा। डॉक्टर ने उन्हें आधी अधूरी जानकारी दी। जैसे ही इसके बारे में स्वाति को मालूम हुआ था, वह उपचार के लिए दूसरे अस्पताल का रुख की। ‌ स्वाति ने जानकारी दी कि जब डॉक्टर ने हाइपोक्लोराइट का सुई लगाया तो वह रो पड़ी थी। स्वाति ने कहा है कि गलत ट्रीटमेंट के चलते हैं उनके फिल्मी करियर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उनकी एक फिल्म दर्शकों के बीच आने वाली है लेकिन गलत ट्रीटमेंट के चलते लोगों के बीच जाकर प्रमोशन करने में वह असमर्थ है।‌ अभिनेत्री ने आगे कहा कि ऐसे क्लीनिक के विरूद्ध वह कानूनी कदम उठाएगी।

actress swati satish surgery

स्वाति आगे कहती है कि डॉक्टर ने दर्द से चीखने पर सेलाइन का सुई तो लगाया, लेकिन चेहरे पर सूजन बहुत ज्यादा थी।‌ डॉक्टर ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वहां कुछ ना कुछ हमेशा बोलती रहती है और अपना बयान बदलती रहती है। डॉक्टर ने आगे कहा कि पहले वह कह रही थी कि सैलिक एसिड का इंजेक्शन लगा फिर बाद में कहा कि सैलिसिलिक एसिड का इंजेक्शन दिया गया, जबकि दोनों इंजेक्शन का इस्तेमाल  चिकित्सा में नहीं होता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on