टीवी के बहुचर्चित धारावाहिकों में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ आप सभी को याद तो होगी ही और याद हो भी क्यों ना। इस सीरियल ने अपने जबरदस्त कांसेप्ट से हर किसी का दिल जीता था। वही एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने भी अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज किया था। हालांकि अब स्मृति भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो, मगर वह राजनीति के जरिये आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
सुर्खियों में आई स्मृति ईरानी :-
‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ धारावाहिक में ‘तुलसी’ के जरिए स्मृति ईरानी ने आदर्श बहू और एक प्यारी पत्नी के रूप में हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई थी। यहीं वजह है कि लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि वह छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय बहू बन गईं। हालांकि एक सफल एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनीं स्मृति ईरानी इनदिनों काफी चर्चे में हैं और उनके इस चर्चे में रहने की वजह उनका गजब का ट्रांसफॉमेशन है जिसे देख हर कोई हैरान है।
ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हुए हैरान :-
आपको बतादें कि स्मृति ईरानी पिछले काफी समय से राजनीतिक जीवन में बेहद सक्रिय हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जिसमे वह काफी पतली नजर आ रही हैं। जब से स्मृति ने अपनी ये फोटो लोगों के बीच साझा की है तब से लोग उनका ये बदला हुआ रूप देखकर एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये हुआ कैसे ?
लोगों ने की जमकर तारीफ :-
स्मृति ईरानी ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है उसमें उनका साइड पोज़ दिखाई दे रहा है और वह एक पेड़ के पास खड़ी फूलों को निहारती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है… फूल न तोड़ें’बतादें कि तुलसी यानी कि स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उनसे वेट लॉस टिप्स भी मांग डाली हैं। लोग उनकी तरीफों के पुल बांध रहे हैं वहीं कुछ यूज़र्स का ये मानना है कि तुलसी वापस आ गई है।
एक यूजर ने स्मृति ईरानी के फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘Wow… क्या वेट लॉस किया है. कमाल है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैम, आपने बहुत ज्यादा वजन कम कर लिया है। कुछ टिप्स दीजिए.’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘फूल और पेड़ तो सही है, लेकिन सबसे ज्यादा तो इसमें आपका वेट लॉस नजर आ रहा है।’
एकता कपूर के सीरियल से मिली थी पहचान :-
मालूम हो कि स्मृति ईरानी को उनकी पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से मिली थी और ये सीरियल उस वक़्त का सुपरहिट शो था। हालांकि कुछ ही समय बाद स्मृति ने राजनीति में एंट्री कर ली थी और साल 2003 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की थी। फिर साल 2004 में चुनाव हारने के बाद साल 2019 में उन्होंने अमेठी लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया और राहुल गांधी को उन्हीं के गढ़ में हराया था।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023