बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार अरिजीत सिंह ने अभी हाल ही में 25 अप्रैल को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाने वाले और अपनी आवाज से लोगों का दिल जीतने वाले अरिजीत सिंह को उनके फैन्स ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।

इसी मौके पर अरिजीत और उनकी पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वही कुछ लोग उनकी पत्नी की तस्वीर देख उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्रोलर्स का यह कहना है की अरिजीत की पत्नी उनकी माँ की उम्र की दिखती हैं। क्या हैं पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।

अरिजीत सिंह और उनकी बीवी की तस्वीर सोशल मीडिया पर बेहद फेमस एकाउंट ने शेयर की जिसका नाम “वायरल बिरयानी” हैं। तस्वीर में अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल रॉय किसी बर्फीले इलाके में हैं और साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां लोग इस खूबसूरत तस्वीर को देखकर अपना प्यार बरसा रहे हैं तो वही दूसरी ओर कुछ ट्रोलर्स ने अरिजीत और उनकी बीवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस फोटो पर हेटर्स ने खूब कमेंट किये मगर हद तब हुई जब एक ने कोयल रॉय को अरिजीत की माँ की उम्र का कह दिया।

एक ट्रोलर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा की मुझे लगा यह इनकी माँ हैं। तो वही दूसरे ने कमेंट किया कि अब समझ आया कि अरिजीत इतने सैड सांग क्यों गाते हैं। अरिजीत और उनकी बीवी की इस फोटो पर यूज़र्स ने कमेंट की बौछार कर दी जहां कुछ ने उनके तस्वीर पर कमेंट कर लिखा कि यही प्यार है और प्यार कभी लुक्स देख कर नही किया जाता।

वैसे आपको बता दें कि अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी कोयल रॉय की जोड़ी खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि अरिजीत और कोयल रॉय की यह दूसरी शादी हैं। कोयल रॉय से अरिजीत सिंह ने शादी का फैसला काफी सोच-समझकर लिया था और जब दोनों इस पवित्र बंधन में बंधने जा रहे थे तब कोयल एक बच्ची की मां थीं।

आपको बता दें कि सबके दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह के पर्सनल लाइफ में काफी प्रॉबलम्स रही थी। उन्होंने अपने जीवन में बेहद परेशानियों का सामना किया हैं। जानकारी के मुताबिक अरिजीत ने अपनी पहली शादी साल 2013 में की थी और उनका नाम भी कोयल ही था। कहते हैं दोनो की मुलाकात रियलिटी शो ‘गुरुकुल’ के दौरान हुई थी। ये मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदली और फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नही पाया और शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो के बीच प्रॉबलम्स शुरू हो गई और फिर अंत में दोनो ने एकदूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया।

यूं तो अरिजीत सिंह शुरू से ही अपने पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। मगर जब उनकी पहली शादी टूटी तो अरिजीत भी काफी टूट गए थे और तभी उनके जीवन में कोयल रॉय आई। कोयल भी उसी शहर से ताल्लुक रखती हैं जहां से उनकी पहली बीवी थी। अरिजीत की तरह कोयल रॉय भी पहले से तलाखशुदा और एक बच्चे की माँ थी। मगर वो कहते हैं ना कि जोड़ियां ऊपर से ही बन के आती है। टूटे हुए अरिजीत को कोयल रॉय बेहद पसंद आई।

फिर क्या था साल 2014 में अरिजीत और कोयल ने पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी रचा ली। शुरुवात में उन्होंने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा था। करीबी दोस्त और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ही लोगों को उनकी इस शादी के बारे में जानकारी थी। आपको बता दें कि अरिजीत और कोयल का एक बेटा हुआ और इस वक़्त वह अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ खुशी-खुशी अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।


















