Paytm के छोटू साउंड बॉक्स से बिना मोबाइल भी चैक कर सकते हैं पेमेंट; देखें कीमत से साथ पूरी डिटेल

Paytm Payment Sound Box: ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल फिनटेक पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है, जिसके तहत कंपनी ने अपने नए साउंड बॉक्स, पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स (Paytm Soundbox) को लांच कर दिया है। खास बात यह है कि इस साउंड बॉक्स के जरिये यह अब ग्राहक क्यूआर कोड स्केन या मोबाइल के अलावा दूसरे तरीके से भी पेमेंट कर सकते हैं। इस डिवाइस की कीमत 999 रुपए रखी गई है।

पेटीएम के संस्थापक और सीओ विजय शेखर ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पेटीएम हमेशा भारत के छोटे-छोटे कारोबारी के लिए पेटीएम और फाइनेंशियल सर्विस की समस्याओं को हल करने के तरीके तलाशता रहता है और इन्हीं तरीकों के लिए पेटीएम की ओर से इस नई सुविधा की शुरुआत की जा रही है।

₹5000 तक कर सकते हैं पेमेंट

पेटीएम के अध्यक्ष और सीईओ भावेश गुप्ता की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि पेटीएम कार्ड साउंड बॉक्स एक पेन इंडिया प्रोडक्ट है, जिसके तहत उनका उद्देश्य 500 से ज्यादा शहरों में इसको फैलाना है। पेटीएम का यह कार्ड साउंड बॉक्स एक बिल्ड इन टैप और पे-फीचर है।‌ इसके जरिए व्यापारी ₹5000 तक कार्ड में भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। यह डिवाइस सभी वीजा, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपए कार्ड के मोबाइल और कार्ड दोनों पर भुगतान को स्वीकार करता है।

जबरदस्त है पेटीएम के इस साउंड बॉक्स के फीचर

4G नेटवर्क कनेक्टिविटी से चलने वाला पेटीएम का यह साउंड बॉक्स मेड इन इंडिया डिवाइस से कनेक्ट है। इस डिवाइस में 4w स्पीकर और 5 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर की गई है। व्यापारी जरूरत पड़ने पर साउंड बॉक्स पर कार्ड टेप सुविधा को बंद कर सकते हैं। यह डिवाइस 11 भाषाओं में अलर्ट प्रोवाइड करने में सक्षम है। वहीं व्यापारी चाहे तो अपने मुताबिक पेटीएम के बिजनेस एप के जरिए इसकी भाषा को आसानी से बदल सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on