Flipkart दे रहा बंपर नौकरियां, फेस्टिवल बोनांजा के साथ 1 लाख लोगों को देगा रोजगार; जल्दी करें

Job Vacancy In Flipkart: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट इस फेस्टिवल सीजन के दौरान आपकी सेल डिमांड को समय पर पूरा करने के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देने की तैयारी भी कर रहा है। फ्लिपकार्ट की ओर से सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि फुलफिलमेंट सेंटर्स, सोर्टेशन सेंटर्स और डिलीवरी हब सहित अपनी सप्लाई चेन में वह एक लाख से अधिक सीजनल नौकरियों के अवसर लाने की तैयारी कर रहा है।

फ्लिपकार्ट लेकर आया जबरदस्त नौकरी ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 1 लाख से ज्यादा सीजनल नौकरी के अवसर पैदा करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन नौकरियों में लोकल किराना डिलीवरी पार्टनर्स और महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही फ्लिपकार्ट इस नौकरी बहाली प्रक्रिया में शारीरिक रूप से अक्षम यानी दिव्यांगजनों को भी नियुक्त करेगा।

फेस्टिवल सीजन से पहले नौकरियां लेकर आया फ्लिपकार्ट

बता दे की फ्लिपकार्ट की सप्लाई चैन ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हेमंत बद्री ने इसकी जानकारी साझा की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘द बिग बिलीयन डेज’ के दौरान हमें हमारी कंपनी की कैपेसिटी स्टोरेज प्लेसमेंट पैकेजिंग और पूरे सप्लाई चैन को बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में कंपनी इस साल की योजना के तहत अपने करंट डिलीवरी प्रोग्राम के जरिए 40% से ज्यादा शिपमेंट डिलीवरी करने वाली है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया कि इस साल फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, और तेलंगाना सहित कई राज्यों के 19 लाख वर्ग फुट से अधिक जगह को आपस में जोड़ा है। इस बीच अमेरिका रिटेल मेजर वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए कंपनी 2023 के पहले छमाही में अपने गैर नियंत्रित ब्याज दर से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 28,953 करोड रुपए का भुगतान कर रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on