इंडियन आइडल 12′ ने पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल को नई पहचान दी है। आम लोग के अलावा कई सितारे भी इनके चाहने वाले मे शामिल हो चुके हैं। इनकी फैन फॉलोइंग हर रोज़ बढ़ती ही जा रही है। इस लिस्ट में अब रितिक रोशन और उनके पैरंट्स का भी नाम शामिल हो गया है।
बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इन दिनों अपने एक म्यूजिकल सीरीज में बिजी हैं, वे हाल ही में ऋतिक और उनके पैरंट्स से मिले। पवनदीप और अरुणिता से मिलकर रितिक रोशन के पेरेंट्स राकेश रोशन और पिंकी काफी इम्प्रैस हुए । उन्होंने दोनों को सोने की चेन और सिक्के भेंट किए।
तीन घंटे रितिक की फैमिली के साथ रहे
पवनदीप और अरुणिता लगभग तीन घंटे रितिक की फैमिली के साथ रहे। उन दोनों ने कई सारे गाने भी गाकर् सुनाए। पवनदीप राजन ने बताया कि ‘राकेश जी और पिंकी जी हम दोनों को देख बिल्कुल इमोशनल हो गए और गले लगा लिया। हमने उनके लिए गाने भी गाए। उन्हें हमारे साथ बहुत अच्छा लगा।’
ये मिला गिफ्ट
पवनदीप राजन ने ही बताया कि रितिक रोशन की मम्मी पिंकी ने उन्हें रुद्राक्ष वाली सोने की एक चेन और मां लक्ष्मी के सोने के सिक्के भेंट किए। पवनदीप ने यह भी कहा कि ‘ ऋतिक रोशन की मामी पिंकी ने उन्हें बताया कि वह चेन उन्हें उनके पापा ने दी थी। उसमें रुद्राक्ष लगा हुआ है। मैं खुद भी अपने लिए रुद्राक्ष लेना चाहता था और अब पिंकी जी ने मुझे वो दे दिया।’
पवनदीप और अरुणिता के गाने करते हैं पसंद
राकेश रोशन और पिंकी रोशन ही पवनदीप और अरुणिता के गायिकी को बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने उन दोनों से मिलने की इच्छा जताई थी। जब पवनदीप से मिडिया की तरफ से एक सवाल पूछा गया कि क्या वह और अरुणिता, रितिक से भी मिले तो उन्होंने बताया कि वो थोड़ी देर के लिए ही उनसे मिले थे और मिलने पर रितिक रोशन ने उनसे कहा था कि खूब मेहनत करते रहो और लाइफ में चमकते रहो।