Pawan Singh And Jyoti Singh: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पत्नी ज्योति सिंह ने एक बार फिर पवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। इस दौरान ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने दावा किया है कि पवन सिंह ने उन पर जबरन अबॉर्शन करने और आत्महत्या करने के लिए दबाव बनाया हैं। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ज्योति ने पवन सिंह पर लगाये गंभीर आरोप
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि साल 2018 में हुई शादी के कुछ वक्त बाद ही पवन सिंह की मां और उनकी बहन ने उन्हें उनके लुक्स को लेकर ताने मारना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। ज्योति सिंह ने बताया कि उन्हें मायके से मिले 50 लाख रुपए भी पवन सिंह की मां ने उनसे हड़प लिये हैं। पवन सिंह की मां उन्हें रोजाना गंदी गंदी गालियां देती थी एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी।
ज्योति सिंह ने खोला पवन सिंह का पूरा कच्चा चिट्ठा
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने ना सिर्फ उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बल्कि साथ ही कई चौका देने वाले खुलासे भी किए हैं। ज्योति सिंह ने बताया कि पवन सिंह के घर वालों ने उनकी प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें कई ऐसी दवाईयां दी, जिसके चलते उनका मिसकैरेज हो गया। ज्योति ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि पवन सिंह अक्सर घर में शराब पीकर आया करते थे और उनके साथ बदसलूकी करते थे। अतना ही नहीं वह उन्हें आत्महत्या के लिए भी उकसाते हैं।
पवन सिंह की पहली पत्नी ने कर लिया था सुसाइड
याद दिला दें कि पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में प्रिया कुमारी सिंह से की थी। उनकी पहली पत्नी ने शादी के एक साल के अंदर ही सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद पवन सिंह का नाम उन्हें मांसिक रुप से प्रताड़ित करने के मामले में सामने आया था। हालांकि सबूत ना मिलने के चलते वह छूट गए थे।