Pawan Singh And Jyoti Singh: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया है। इस मामले में दोनों बलिया कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने उनसे भरण पोषण के खर्चे की डिमांड कोर्ट के सामने रखी। वहीं इस मामले पर कोर्ट ने एक्टर से जवाब मांगा है। तलाक के इस लड़ाई झगड़े के बीच सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह का एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में ज्योति सिंह खुद पर कीचड़ उछालने वालों की बोलती बंद करती नजर आ रही हैं।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने सुनाई खरू-खोटी
ज्योति सिंह ने अपने इस पोस्ट में साफ शब्दों में कहा है कि उनके पास सबका कच्चा चिट्ठा है… बता दें ज्योति सिंह ने यह पोस्ट उन लोगों के लिए किया है, जो उन्हें पवन सिंह से खर्चा मांगने के बाद से ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए ज्योति सिंह ने एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने शब्दों से सबकी बोलती बंद कर दी है।
View this post on Instagram
पोस्ट के साथ ज्योति ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
ज्योति सिंह ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह अपनी मांग में सिंदूर लगाए श्रृंगार किए नजर आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ईमानदारी के बारे में मुझसे बात मत कीजिए। मैंने आज भी कई सीक्रट्स छुपाए हुए है, उन लोगों के जो मेरे नाम पर गंद फैला रहे हैं।
ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर सैकड़ों लोग अब तक रिएक्शन दे चुके हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर भी पवन सिंह का सपोर्ट भी किया है। तो वहीं कई लोगों ने ज्योति सिंह को अपनी इस रिश्ते को बचाने की सलाह दी है।
पवन सिंह और परिवार पर ज्योति ने लगाएं गंभीर आरोप
बता दे बीते दिनों ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर घरेलू हिंसा, मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि पवन सिंह ने कई बार जबरन उनका गर्भपात करवाया है। पवन सिंह के परिवार वाले भी उन्हें शादी के कुछ दिन के बाद से ही परेशान करने लगे थे। परिवार वालों ने उन्हें दहेज में मिले 50 हजार रुपए भी हड़प लिए हैं। अब अपने इस नए पोस्ट में ज्योति सिंह यह साफ जाहिर करती नजर आ रही है कि उनके पास अभी भी पवन सिंह से जुड़े कई राज मौजूद है।