Harshika Poonacha Viral photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अदाकारी और बेमिसाल खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना देने वाली हर्षिका पूनाचा की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इन तस्वीरों में हर्षिका जिस अंदाज में नजर आ रही हैं उसने उनके फैंस के परेशानी बढ़ा दी है। इन तस्वीरों में हर्षिका सड़क पर सब्जियां बेचती दिखाई दे रही है। ऐसे में अब हर्षिका पूनाचा को पसंद करने वाले उनके फैंस यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि क्या अंशिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है?
सब्जी बेचती नजर आई हर्षिका पुनाचा
हर्षिका पूनाचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी हर दिन को फैंस के साथ साझा भी करती है। हर्षिका इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस अंदाज तक कि हर तस्वीर दिखा फैंस की धड़कनों को बढ़ाने का हुनर रखते हैं। वहीं अब हर्षिका की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो वह फूल मराठी लुक में सजी-धजी नजर आ रही है। इस दौरान हर्षिका ने साड़ी पहनी है और साथ ही महाराष्ट्र में ज्वेलरी भी कैरी की है।
इन तस्वीरों में सब्जी मंडी में सब्जी बेचती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को हर्षिका ने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षिका ने के कैप्शन में लिखा- आज मैंने मार्केट में ढेर सारी सब्जियां बेची, ‘कासीना सारा’… किसानों की कहानी बताती है, हम एक प्यारा संदेश लेकर आए हैं कि किसानों को बचाओ और ऑर्गेनिक सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें, लेकिन कैसे… इसे जानने के लिए कसीना सारा को देखिए। यह फिल्म 3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हर्षिका के अंदाज पर फैंस ने लुटाया प्यार
एक्ट्रेस के कैप्शन को पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर सड़क पर सब्जी मंडी में जाकर सब्जिया बेचने की असली वजह क्या है… दरअसल हर्षिका पूनाचा ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा नहीं कहा है, बल्कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म कसीना सारा का प्रमोशन कर रही है। इसके प्रमोशन के लिए उन्होंने अनूठा तरीका अपनाया है। वही कमेंट सेक्शन में उनके इस प्रमोशन के तरीके को लोगों ने काफी पसंद किया है और जमकर उन पर प्यार भी बरसाया है।