Pawan Singh Photos Viral: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पवन सिंह को हमेशा उनकी रियल लाइफ से रियल लाइफ तक काफी रौबदार अवतार में देखा गया है। पवन हमेशा अपने लुक को परफेक्ट रखते हैं, लेकिन हाल-फिलहाल सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह पूरी तरह से पागल नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में पवन सिंह का लुक देख सोशल मीडिया पर उनके फैंस परेशान हो गए हैं।
वायरल हुई पवन सिंह की तस्वीर
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पवन सिंह के कपड़े देख हर कोई हैरान हो रहा है। पवन इसमें किसी पागल की तरह नजर आ रही है। उनके कपड़े फटे हुए हैं और उन्होंने अपने हाथ में चप्पल ले रखी है। पवन की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई इस पर कमेंट करने वालों की बाढ़ आ गई।
बता दें कि यह तस्वीर उनकी रियल नहीं बल्कि रील लाइफ से जुड़ी है। दरअसल जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले उनकी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ आने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। बता दे इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हो रही है। यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की ही है, जिसमें पवन सिंह पागल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह का ये अवतार देख हर कोई हैरान हो रहा है।
बता दे इस तस्वीर को जेपी स्टार्स भोजपुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जेपी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले पवन सिंह एक बार फिर अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म में पवन सिंह का फर्स्ट लुक देखकर फैंंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गए हैं। बता दे जियो मेरी जान के निर्माता उमाशंकर प्रसाद है और इसका निर्देशन अनंजयय रघुराज कर रहे हैं। इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा रूपाली जाधव, सपना चौहान, विनीत विशाल, बृजेश त्रिपाठी और साहिल शेख के साथ निशा पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।