Pawan Singh Mother: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की पापुलैरिटी सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके गाने वैश्विक स्तर पर भी काफी पॉपुलरिटी बटोरते हैं। वहीं उनकी फिल्में भी बंपर कमाई करती है। हाल फिलहाल पवन सिंह की निजी जिंदगी विवादों के गलियारों में घिरती नजर आ रही है। ऐसे में लगातार विवादों में फंसे पवन सिंह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पत्नी के बजाय अपनी मां को लेकर काफी बातें की। इसके साथ ही पवन सिंह ने इस दौरान वह किस्सा भी सुनाया जब उन्हें खून में लथपथ देख उनकी मां बेहोश हो गई थी। क्या है पूरा किस्सा आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…
पवन सिंह की हर फिल्म 3-4 बार देखती है उनकी मां
दरअसल हाल ही में पवन सिंह और उनकी मां ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान पवन सिंह ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर जहां खुलकर बात की, तो वहीं उनकी मां ने भी पवन सिंह के कई खोलें। इस इंटरव्यू में पवन सिंह की मां ने बताया कि वह अपने बेटे की हर फिल्म को जरूर देखती है। वह भी एक बार नहीं बल्कि 3-4 बार देखती है। इसके बाद उन्होंने बताया कि- जब पवन सिंह के फिल्म योद्धा रिलीज हुई तो वह अपने पोते को लेकर हॉल में फिल्म देखने गई थी। इस फिल्म का एक सीन देखकर तो वह इतना ज्यादा घबरा गई थी कि उनके हाथ पैर फूल गए थे और उन्हें चक्कर आने लगे थे। इस दौरान उनकी हालत इतनी बिगड़ गई थी कि वह हॉल में ही बेहोश हो गई थी।
खून से लथपथ पवन सिंह को देख घबरा गई थी मां
हॉल में अपनी इस हालत का खुलासा करते हुए पवन सिंह की मां ने बताया कि इस दौरान हॉल में एक ऐसा सीन चल रहा था, जिसमें पवन सिंह के हाथों में किल ठोक दी जाती है और वह खून से पूरी तरह से लथपथ हो जाते हैं। यह सब देखकर उनकी मां घबरा गई और वह उसी दौरान हॉल में बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पवन सिंह भी भागकर मां से मिलने पहुंचे।
इसके बाद में जब मां होश में आई तो उन्होंने बताया कि उन्हें उस वक्त ऐसा लगा कि जैसे उनके बेटे को किसी ने मार दिया है। खाने के बाद पवन सिंह ने अपनी मां को समझाया कि यह सब नकली होता है। वह खून नहीं टमाटर की चटनी थी। पवन सिंह और उनकी मां की इस असली स्टोरी ने एक बार फिर यह साबित किया कि मां और उसके बच्चों का रिश्ता इस दुनिया में सबसे खूबसूरत और मार्मिक होता है।