आरा का आवारा (Aara Ka awara) नाम से मशहूर भोजपुरी के सुपरपावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों लगातार कई अलग-अलग वजह से खबरों के गलियारों में छाए हुए हैं। इसमें पहली वजह यह है कि वह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को भी तलाक देने वाले हैं। हाल ही में ज्योति सिंह को फैमिली कोर्ट (Pawan Singh And Jyoti Singh) के बाहर सपोर्ट किया गया था। इसके अलावा दूसरी वजह पवन और खेसारी (Pawan Singh And Khesari Lal Yadav) के बीच की लड़ाई भी है, जो कि हर दिन एक नए बयान के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) में नए हंगामे की वजह बना हुआ है। इस बीच पवन सिंह का नाम भोजपुरी की एक नई एक्ट्रेस के साथ सुर्खियां बटोर रहा है।
कौन है पवन सिंह की नई पसंद स्मृति सिन्हा
पवन सिंह का नाम वैसे तो अब तक भोजपुरी सिनेमा जगत की कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। भोजपुरी की कई अभिनेत्रियों के साथ उनके लव अफेयर्स (Pawan Singh And Smriti Sinha) के चर्चे सुर्खियों में रह चुके हैं। वहीं अब इन दिनों पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के चर्चे खबरों में छाये हुए है। दोनों के इश्क के चर्चे लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। बता दे हाल ही में दोनों का एक नया गाना साड़ी से ताड़ी भी रिलीज हुआ है। इस गाने में स्मृति सिन्हा और पवन सिंह की केमिस्ट्री ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया है। वहीं इस गाने के बाद से दोनों के लव अफेयर की चर्चा शुरू हो गई है।
साड़ी से ताड़ी गाने में स्मृति सिन्हा और पवन सिंह ने अपने डांस मूव्स और अपनी लव केमिस्ट्री से लोगों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आए हैं। इस गाने को देखकर यही लग रहा है कि दोनों का रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ चुका है। ऐसे में दोनों के लव अफेयर्स को और भी हवा तब मिल गई, जब ज्योति सिंह और पवन सिंह के तलाक की खबर सुर्खियों में छाई।
क्या पवन और ज्योति के तलाक की वजह है स्मृति
इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि स्मृति सिन्हा ही दोनों के तलाक की वजह भी है। स्मृति के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण ही पवन सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है। हालांकि अब तक इस मामले पर दोनों की तरफ से कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।