Soundarya Sharma And Pawan Singh Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म और गानों के जरिए यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहे हैं। वही उनके रिलीज होते गानों में हर बार एक नई एक्ट्रेस के साथ पावर स्टार रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं। हाल फिलहाल पवन सिंह का एक नया म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। उनके इस गाने ने व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिये है। बता दे पवन सिंह के साथ उनके इस नए गाने में बिग बॉस 16 में अपने सौंदर्य का जलवा दिखाने वाली सौंदर्य शर्मा नजर आ रही है। इस गाने को अब तक 12 करोड लोग देख चुके हैं।
भोजपुरी गाने ‘तुमसा कोई प्यारा’ ने मचाया धमाल
पवन सिंह और सौंदर्य शर्मा पर फिल्माया गया गाना तुमसा कोई प्यारा इस समय सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक धमाल मचा रहा है। बता दे यह हिंदी के हिट गाने का भोजपुरी वर्जन है। इस गाने में हिंदी के साथ भोजपुरी लिरिक्स को भी ऐड किया गया है। गाना यूट्यूब पर टिप्स भोजपुरी चैनल पर दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया था। यानी सौंदर्य ने बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने से पहले इस गाने में काम किया था।
पवन सिंह और सौंदर्य की लव स्टोरी
इस गाने की वीडियो में आप देख सकते हैं कि सौंदर्य शर्मा बाइक पर एंट्री करती है। वहीं इस दौरान वे पवन सिंह को दूसरी लड़की के साथ देख कर नाराज हो जाती हैं, जिसके बाद पवन सिंह उन्हें मनाते हैं और दोनों के रूठने-मनाने पर फिल्माया गया यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो के आखिरी में आप देखेंगे कि सौंदर्य मान जाती है और पवन सिंह के साथ काफी जबरदस्त अंदाज में रोमांस फरमाती है। बता दे इस गाने में पवन सिंह और सौंदर्य शर्मा के साथ एक्ट्रेस लेखा प्रजापति ने भी काम किया है।
बात इस गाने की पूरी टीम की करें तो बता दे कि पवन सिंह के साथ इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स रोशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है। वही बात तुमसा कोई प्यारा कर हिंदी वर्जन की करें तो बता दें कि इस गाने को अनु मलिक ने जहां अपने संगीत से संवारा था, तो वही उसके लिरिक्स राहत इंदौरी ने लिखे हैं।