Pawan Singh And Akshara Singh Breakup Story: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी हमेशा चर्चा में रही है। बात चाहे फिल्मों की हो या गानों की… हर जगह पवन और अक्षरा की जोड़ी सुपरहिट रही है, लेकिन ब्रेकअप के बाद भी इस जोड़ी के चर्चे कम नहीं है। आज भी भोजपुरी ज्वार के लोग अक्षरा और पवन सिंह को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। पवन और अक्षरा की जोड़ी टूटने के पीछे पवन सिंह ही कारण थे, क्योंकि उन्होंने रातों-रात ज्योति सिंह से गुपचुप तरीके से शादी कर ली और यह बात जब अक्षरा सिंह को पता चली तो वह बुरी तरह टूट गई।
पवन सिंह के धोखे से टूट गई थी अक्षरा सिंह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह की दूसरी शादी के बाद अक्षरा सिंह बुरी तरह टूट गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पवन सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी। अक्षरा ने बताया था कि ‘मां तुझे सलाम’ की शूटिंग के दौरान हम लोग एक ही होटल में रुके थे। उनकी शादी हो चुकी थी और मुझे धोखा मिल रहा था, जिसे मैं शांति से डील कर रही थी। चीजों को हैंडल करना आसान नहीं था, लेकिन मैं जानती थी कि चाहे कुछ भी हो हमें इंडस्ट्री में एक साथ आगे भी काम करना है।
अक्षरा सिंह ने आगे बताया कि- जहां मैं चीजों को संभाल रही थी तो वही एक दिन उन्होंने होटल में तमाशा शुरू कर दिया। मैं हंगामा नहीं चाहती थी, इसलिए मैंने कहा आप बाहर मत जाइये, तो उनेहोंने मुझे धक्का दे दिया। उसे वक्त उन्होंने बहुत कुछ किया और होटल स्टाफ यह सारा तमाशा देखता रहा। अक्षरा ने कहा कि- शादी के बाद भी पवन सिंह उनसे रिश्ता रखना चाहते थे, लेकिन वह अब सब कुछ खत्म करना चाहती थी, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनकी वजह से किसी का भी घर बर्बाद हो।
यही सब सोच कर अक्षरा सिंह ने पवन सिंह से दूरी बना ली। हालांकि जब अक्षरा ने पवन से दूरी बनाई तो इसके साथ दोनों के रिश्ते की कड़वाहट कड़वे शब्दों के साथ खबरों के गलियारों में छाई और दोनों एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाते नजर आए।