Pavitra Punia and Eijaz Khan Wedding: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर ऐक्ट्रेस और बिग बॉस 14 में धमाल मचाने वाली पवित्र पुनिया ने हाल ही में अपने 11 साल बड़े बॉयफ्रेंड एक्टर एजाज खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस बात की चर्चा एक्ट्रेस के शेयर किए गए एक वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो में पवित्र पुनिया लाल रंग के लहंगे चोली के साथ मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। पवित्रा पुनिया के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने उनकी शादी को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया है।
क्या पवित्र पुनिया ने कर ली शादी?
पवित्रा पुनिया ने हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पवित्र पुनिया ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है और वह लाल रंग के लहंगा चोली में हैवी ज्वेलरी के साथ नजर आ रही हैं। पवित्रा पुनिया इस दौरान एक नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई दिखाई दे रही है। तालाब के किनारे जानवरों को खाना खिलाते हुए नजर आई पवित्रा पुनिया का यह वीडियो देख मीडिया पर खलबली मच गई है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि क्या पवित्रा पुनिया ने शादी कर ली है?
View this post on Instagram
मालूम हो कि पवित्रा पुनिया के इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने उनके और एजाज खान के शादी को लेकर सवाल किया है। इस दौरान कई लोगों ने सीधे तौर पर यह भी पूछा है कि यह किसी नए शो का गेटअप है या उन्होंने गुपचुप तरीके से एजाज से शादी कर ली है। फिलहाल पवित्र और एजाज की तरफ से इस पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन इस वीडियो ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है।
बिग बॉस के घर से शुरु हुई थी पवित्रा-एजाज की लव स्टोरी
पवित्र पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी बिग बॉस 14 के घर से शुरू हुई थी। घर से बाहर निकलने के बाद पवित्र पुनिया और एजाज खान काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करते रहे और उसके बाद दोनों ने साल 2022 में अक्टूबर महीने में सगाई कर ली। सगाई के बाद से लेकर अब तक दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।