Patna Metro: पटना मेट्रो के रूट मे हुआ बदलाव, डबल डेकर फ्लाइओवर के कारण अब यहां से गुजरेगी मेट्रो

patna metro route: बिहार  की राजधानी पटना (Patna) के अशोक राजपथ पर बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर (Ashok Rajpath Double Decker Flyover) के चलते पटना मेट्रो के एलाइनमेंट (Patna Metro route map) में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस कड़ी में अशोक पथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक पटना मेट्रो स्टेशन का एलाइनमेंट मुख्य सड़क के ठीक नीचे से होते हुए सड़क के उत्तरी तरफ जाएगा। यानी अशोक राजपथ पर सड़क के उतरी दिशा में बने बीएन कॉलेज (BN Collage), अंजुमन इस्लामिया हॉल, पीएमसीएच (PMCH), खुदाबख्श लाइब्रेरी और पटना विश्वविद्यालय (Patna University) आदि के नीचे से मेट्रो लाइन को गुजारा जाएगा।

patna metro route

बदला जा रहा है पटना मेट्रो का अलाइनमेंट

गौरतलब है कि पटना मेट्रो के निर्माण का काम दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी संभाल रहा है। वहीं बदले गए अलाइनमेंट को लेकर डीएमआरसी की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक बनने वाले डबल डेकर फ्लाईओवर के लिए खोदी जाने वाली मिट्टी से पुराने एलाइनमेंट पर मेट्रो का काम प्रभावित होने की संभावना है। इसी के चलते एलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव करते हुए इसे उत्तर की ओर कर दिया गया है, ताकि दोनों महत्वपूर्ण निर्माण कार्य एक-दूसरे के लिए बाधा का कारण ना बने।

patna metro route

whatsapp channel

google news

 

साथ ही यह भी बताया गया कि अशोक पथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है। बीते साल सितंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था, जिसके बाद से इसके निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।

patna metro

अशोक पथ पर बनेंगे तीन भूमिगत स्टेशन

बता दे कि अशोक राजपथ पटना मेट्रो के कॉरिडोर-2 का हिस्सा है जो पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टेर्मिनल तक जाएगा। इन कॉरीडोर मे तीन भूमिगत स्टेशन होंगे जो गांधी मैदान, पीएमसीएच और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन होगा। फिलहाल इसके लिए मिट्टी की जांच और ट्रैफिक सर्वे का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है और बाकी पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के बीच आने वाली पेड़ों और बिजली के तार को हटाने का भी काम किया जा रहा है।

यहां बनेंगे एंट्री और एग्जिट गेट

इसके साथ ही एजेंसी ट्रैफिक डायवर्जन के काम को भी संभाल रही है। इस काम के पूरा होने के बाद पटना मेट्रो का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। पीएमसीएच में बनने वाले मेट्रो स्टेशन को अस्पताल से जोड़ने के लिए एंट्री और एग्जिट के दोनों ओर 30 मीटर का छोटा सा सब-वे बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। साथ ही स्टेशनों पर दो लिफ्ट और टीम एक्सीलेटर की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सकें।

*सभी फोटो सांकेतिक

Share on