बिहार सरकार दे रही मशरूम की खेती के लिये 10 लाख रुपये, चाहिये तो अभी यहां करें आवेदन

musroom ki kheti me subsidy: देश के तमाम हिस्सों में पुरानी खेती के तरीकों को छोड़कर लोग आज नई तकनीकों के माध्यम से खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों की आमदनी को दुगना करने के लिए कई नई सब्सिडी स्कीम (Bihar Government Subsidy Scheme) में भी लेकर आ रही हैं। ऐसे में सरकार का एकमात्र उद्देश्य खेती की लागत को कम करके फसलों से बेहतर उत्पादन के लिए किसानों को आर्थिक अनुदान (Subsidy on Mushroom Cultivation) मुहैया कराना है। इससे किसानों के ऊपर खर्च का बढ़ता बोझ कम होगा एवं उन्हें मुनाफे में भी बढ़त मिलेगी। बीते दिनों खेती के प्रति किसानों को जागरूक करने और मशरूम उत्पादन (Mushroom cultivation) को प्रोत्साहन देने के लिए भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

मशरूम की खेती के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी

इस कड़ी में मशरूम की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने किसानों को मशरूम की खेती के प्रति जागरूक करने की दिशा में कुछ नए कदम उठाए हैं, जिसके चलते मशरूम की खेती करके किसान अतिरिक्त आमदनी कमा सकते हैं। बिहार सरकार भी इस काम में खास योगदान निभा रही है। दरअसल एकीकृत बागवानी विकास योजना के मद्देनजर किसानों को मशरूम की खेती के लिए 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

खेती के लिये कितनी सब्सिडी देगी सरकार

बिहार सरकार के कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की ओर से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के मद्देनजर किसानों को 50% का अनुदान देने का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत मशरूम उत्पादन इकाई की कुल लागत 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है, जिसकी 50% खर्च राशि यानी करीबन 10 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा वाहन किए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से लाभार्थी किसानों को सीधे तौर पर मशरूम की खेती करने के लिए 10 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 

कैसे करें खेती के लिए मिलने वाली सब्सिडी के लिए आवेदन

  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत मशरूम की खेती करने पर आपको सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
  • सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
  • यहां पर किसान इस योजना से संबंधित सभी जानकारी बारीकी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा किसान चाहे तो वह नजदीकी जिले के उद्यान विभाग के कार्यालय में जाकर सहायक निर्देशक से भी संपर्क कर इस सब्सिडी के बारे में जान सकते हैं और यह सब्सिडी हासिल कर सकते हैं।

मशरूम की खेती पर किसानों को 10 लाख रुपए की सब्सिडी देने का सरकार का एकमात्र उद्देश्य किसानों को मशरूम की खेती के प्रति जागरूक करना है। देश भर के तमाम हिस्सों में इन दिनों मशरूम की मांग तेजी से बढ़ रही है ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए अगर किसान मशरूम की खेती करते हैं, तो इससे उन्हें दुगना फायदा होगा।

Share on