Pathaan Film Cast AND Budget: लंबे इंतजार के बाद फाइनली पठान फिल्म रिलीज हो गई है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन की ओपनिंग के साथ ही धमाल मचा दिया है। 4 साल बाद शाहरुख खान के पर्दे पर कम बैक को देखकर उनके फैंस में तो पहले से ही एक्साइटमेंट भरी हुई थी, लेकिन इस फिल्म का रिव्यू भी काफी जबरदस्त आ रहा है। ऐसे में पठान फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए हम आपको पठान फिल्म के बजट से लेकर इसकी शूटिंग कहां हुई और फिल्म की कास्ट में कौन-कौन है… इन सभी के बारे में बताते हैं।
कहां-कहां हुई पठान फिल्म की शूटिंग
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पठान फिल्म को कुछ चुनिंदा लोकेशन पर शूट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पठान की शूटिंग मुंबई, स्पेन, तुर्की और फ्रांस में की गई है। पठान फिल्म को सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में निर्देशित किया गया है। उन्होंने पठान फिल्म से पहले वॉर और बैंग बैंग जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
#Pathaan at national chains… Day 1… Update: 8.15 pm.#PVR: 11.40 cr#INOX: 8.75 cr#Cinepolis 4.90 cr
Total: ₹ 25.05 cr
SUPERB.Note: Better than #War [₹ 19.67 cr], #TOH [₹ 18 cr] and #KGF [₹ 22.15 cr] – *entire day* numbers at multiplex chains. pic.twitter.com/bHmdT5Qd46
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
वही बात इस फिल्म के बजट की करें तो बता दें कि यह फिल्म 250 करोड़ रुपए के बजट से तैयार की गई है। फिल्म में कई हॉलीवुड लेबल और सींस का वीएफएक्स भी फिल्माया गया है।
पठान फिल्म की कास्ट
यशराज बैनर के तले बनी पठान फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो इसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा इस फिल्म में आशुतोष राणा, डिंपल कपाड़िया, मनीष वाधवा, आकाश भाटिया, प्रकाश बेलावाडी, शाहजी चौधरी, एकता कौल ने सपोर्टिंग रोल निभाया है। इसके साथ ही बता दे कि पठान फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है, जो लगभग 10 मिनट का रहा है। इसके लिए सलमान खान ने कोई फीस नहीं ली है। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के पहले दिन 25 करोड़ रुपए का कारोबार कर धमाल मचा दिया है।
View this post on Instagram
पठान फिल्म की कास्ट फीस क्या है?
बात इस फिल्म में नजर आने वाले किरदारों की फीस की करें तो बता दें कि शाहरुख खान ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपए फीस के साथ-साथ इसके प्रॉफिट का हिस्सा भी लेंगे। इसके अलावा इस फिल्म में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने 12 करोड़ रुपये और जॉन अब्राहम ने 10 से 15 करोड़ रुपये की फीस ली है। वही बाकी कलाकारों की फीस उनके रोल टाइमिंग पर आधारित है।
वही बात पठान फिल्म के रिव्यु की करें तो बता दें कि इस फिल्म को ज्यादातर लोगों ने 3 से लेकर 4.5 के बीच की रेटिंग दी है। यह रेटिंग 5 में से दी गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पठान फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।