Parineeti Chopra And Raghav Chadha Photos Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा से सगाई की है। सगाई के बाद अब एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ शनिवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंची है, जहां उन्होंने अपने होने वाले पति के साथ खास पूजा-अर्चना की, जिसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
महाकाल के दर्शन करने मंगेतर संग पहुंची परिणीति चोपड़ा
बाबा महाकाल के दर्शन करते हुए परिणीति और राघव चड्ढा की भक्ति में लीन तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों और वीडियो में परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा दोनों माथे पर चंदन, गले में माला पहने बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।
राघव चड्डा और परिणिती चोपड़ा ने महाकाल के दर्शन किए।#raghavChaddha #ParineetiChopra pic.twitter.com/zpew7o2RiZ
— Upmita Vajpai (@upmita) August 26, 2023
वही दोनों के महाकाल दर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पंडित मत्रों का उच्चारण करते हुए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को चंदन लगा रहे हैं। वीडियो के अंत में आप परिणीति और राघव चड्ढा को बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़ बैठे देखेंगे। दोनों इस दौरान भक्ति में डूबे हुए हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जहां राघव चड्ढा ने लाल कपड़ा ओढ़ा हुआ है, तो वहीं परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत पिंक कलर के सूट में नजर आ रही है। एक साथ यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है।
कब शादी करेंगे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सितंबर 2023 में शादी करने वाले हैं। यह शादी राजस्थान में होगी। शादी के बाद दोनों गुरुग्राम में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। हालांकि बता दे कि राघव चड्ढ़ा या परिणीति चोपड़ा दोनों में से किसी ने अपनी शादी के किसी भी फंक्शन को लेकर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।