Pandya Store Next Episode: टीआरपी की रैंकिंग में टॉप 5 में चल रहे सीरियल पांड्या स्टोर में हर दिन नया हंगामा मच रहा है। बीते एक हफ्ते में कृष पांड्या की शादी के कारण मचा बवाल अब एक नया ही ट्वीस्ट लेकर आने वाला है। जहां एक ओर श्वेता की प्रेग्नेंसी का खुलासा पांड्या हाउस में तहलका मचा देगा, तो वही इस तहलके का असर कृष और प्रेरणा की जिंदगी पर भी पड़ेगा। श्वेता की प्रेगनेंसी का पता चलते ही प्रेरणा कृष को छोड़ने का फैसला कर लेगी और इसी के साथ वह पांड्या हाउस छोड़ कर वापस कनाडा जाने का इरादा बना लेगी। कृष, श्वेता और प्रेरणा की ट्रायंगल लव स्टोरी के बीच पांड्या निवास के छोटे शागिर्द एक अलग ही ड्रामा मचा रहे हैं।
View this post on Instagram
पांड्या चिल्लर पार्टी को मां करायेगी गोबर स्नान
जहां एक ओर शो में कृष, प्रेरणा और श्वेता के बीच शादी, प्रेगनेंसी और बच्चे को लेकर हंगामा मचा हुआ है, तो वही पांड्या हाउस के बाकी तीन बेटों की चिल्लर पार्टी घर में एक नया ही हंगामा मचा रही है, जिसका खुलासा तब होगा जब मां तीनों बच्चों को कबाब खाते देखेगी। जैसे ही मां सभी बच्चों को पता चलेगा ये चिकन कबाब खा रहे थे, तो वह गोबर लाने और उससे बच्चों को रगड़-रगड़ कर स्नान कराने के लिए कहेगी। यह सुनते ही पंड्या निवास की तीनों बहुएं शौक हो जाएंगी।
मां सभी बच्चों को गोबर से स्नान करा उनका शुद्धिकरण करने का फैसला करेगी। यह सब सुनकर जहां पांड्या निवास की बहूओं के बीच आपस में एक नया कॉमेडी ड्रामा शुरू होगा। वही बच्चे भी गोबर स्नान करने से साफ इंकार कर देंगे। ऐसे में बच्चों और उनकी दादी यानी पांड्या हाउस की महासास के बीच इस गोबर स्नान को लेकर छिड़ी जंग कितनी ज्यादा मजेदार होती है, यह देखने के लिए आपको पांडेय स्टोर के लेटेस्ट एपिसोड को देखना होगा।
View this post on Instagram
वहीं इस पूरे ड्रामे में कृष और प्रेरणा की जिंदगी में एक अलग ही तहलका मचा हुआ है। जहां प्रेरणा कृष को छोड़कर वापस कनाडा जाने का फैसला कर लेती है, तो वहीं जैसे ही वह घर से निकलेगी अचानक से वह सूटकेट के साथ एक गाड़ी के आगे आ जाएगी। यह सब देखकर कृष और धरा दोनों की चीख निकल जाएगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर प्रेरणा के साथ होता क्या है…? और ये जानने के लिए आपकों पांड्या स्टोर का अगला एपिसोड देखना होगी।