Panchayat 2 Web Series: पंचायत 2 वेब सीरीज (Panchayat Web Series) इस समय हर जगह सुर्खियों में छाई हुई है। इस वेब सीरीज का हर किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज के पहले सीजन (Panchayat 2 Web Series) की तरह ही इसके दूसरे सीजन को भी दर्शकों से भरमार प्यार मिल रहा है। इस वेब सीरीज को लेकर लोगों की एकमात्र राय यह है कि यह एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज है। बात इस वेब सीरीज की कहानी की करें तो बता दें इससे अपनी सादगी से ही लोगों का दिल जीता है।
कैसी है पंचायत वेब सीरीज
पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series Story) एक बात का जिक्र पूरी जर्नी में होता नजर आया है और, वह है फुलेरा गांव की चर्चा… हालांकि बता दें यह वेब सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट की कहानी (Panchayat Web Series Story) पर फिल्माई गई है, जो पूर्वी यूपी के फुलेरा गांव में पंचायत सचिव बनता है। यह सीरीज देश के गांव की खुशबू को लिए हुए काफी मजेदार कंटेंट के साथ फिल्माई गई है। इसमें जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुवीर दास (Raghubir Das) समेत कई बड़े कलाकार भी नजर आए हैं।
कहां है पंचायत का फुलेरा गांव
खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के बलिया के फकौली तहसील के फुलेरा गांव और वहां की पंचायत का काफी जिक्र किया गया है। असल में मुद्दा यह है कि यूपी के बलिया में यह गांव है ही नहीं… यानी दर्शकों के बीच यह बात बड़ा सवाल बन गई है कि आखिर यह गांव यूपी का दिखाया गया है, तो ये यूपी में है क्यों नहीं…? लोग इस गांव के बारे में जानकारी जुटाने में भी जुट गए हैं। गूगल पर इस समय यूपी के बलिया का फुलेरा गांव काफी ट्रेंड भी कर रहा है।
यूपी में नहीं मध्यप्रदेश में हुई है शूटिंग
पंचायत 2 एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है। इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के महोदिया गांव में हुई है। इसके दोनों सीजन में जिस फुलेरा गांव को दिखाया गया है, वह यूपी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश का गांव महोदिया है। यह सिहोर से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साल 2000 के आंकड़ों के मुताबिक यह गांव एक ग्राम पंचायत हुआ करता था।
वही असल में पंचायत वेब सीरीज में उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की जो कहानी दिखाई गई है। इसमें फुलेरा गांव को यूपी के बलिया जिले के विकासखंड फकौली का एक गांव बताया गया है, लेकिन यह गांव असल में यूपी के बागपत जिले के खेकड़ा तहसील में स्थित है, जो उप जिला मुख्यालय खेकरा से 13 किलोमीटर दूर है। इस वेब सीरीज की शूटिंग मध्य प्रदेश के एक रियल ग्राम पंचायत ऑफिस में की गई है, जिसे इसे काफी रियल टच दिया गया है।
महोदिया का नाम पड़ गया फुलेरा!
पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश के जिला गांव में हुई है। वही अब ये गांव इतना फेमस हो गया है कि लोग उसे महोदिया गांव के जगह फुलेरा गांव ही बुलाने लगे हैं। खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में महोदिया गांव के लोगों को भी कास्ट किया गया है। उन्हें भी कई छोटे-मोटे रोल दिए गए हैं। वही पंचायत वेब सीरीज देखने के बाद फुलेरा गांव का क्रेज लोगों के सर पर इस तरह चढ़ गया है कि लोग गूगल मैप पर भी इसका नाम तलाश रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024