ott highest paid star: आज जमाना काफी बदल गया है। लोग घर में ही बैठे-बैठे मनोरंजन कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ रहा है और यह धीरे-धीरे मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बनता जा रहा है। मल्टीप्लेक्स या सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्मों के अलावा विशेष रूप से वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होती है।ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन काफी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कलाकार अपनी धाक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जमा रहे हैं। आज हम बताने जा रहे हैं ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले कलाकारों के बारे में जिनकी कमाई जानने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे।
सैफ अली खान
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सैफ अली खान को सभी लोग जानते हैं। सैफ अली खान इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हाल के सालों में उन्होंने सैक्रेड गेम्स सीरीज में अपना अभिनय किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ए वेब सीरीज से अब तक के सैफ अली खान 15 करोड़ से अधिक फीस लेते हैं यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म के सबसे महंगे स्टार रहे।
पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मिर्जापुर वेब सीरीज में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने सभी को अपना फैन बना लिया है। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी वह स्टार कलाकार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिर्जापुर-2 वेब सीरीज के लिए पंकज त्रिपाठी ने लगभग 12 करोड़ रुपए चार्ज किया था।
बॉबी देओल
आश्रम वेब सीरीज से बॉबी देओल ने खूब नाम कमाया है। बाबा निराला का रोल निभाने वाले बॉबी देवल दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आश्रम वेब सीरीज के लिए बॉबी देओल ने लगभग 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।
मनोज बाजपाई
द फैमिली मैन जैसी सुपरहिट फिल्म से नाम कमा चुपके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मनोज बाजपाई जाने-माने अभिनेता है। हालांकि उन्होंने तेजी से वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो द फैमिली मैन सीजन 2 के लिए मनोज वाजपेई ने लगभग 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वहीं, मिर्जापुर वेब सीरीज में एक किरदार ने लोगों को दीवाना बना दिया। दर्शकों को अपने डायलॉग से हैंड बनाने वाले गुड्डू भैया यानी अली फजल में 1 एपिसोड के लिए तकरीबन 12 लाख रुपए चार्ज किया था।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023