Higest Paid Actor On OTT: बीते 2 सालों में लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है। इन 2 सालों में लोगों ने बड़े पर्दे पर फिल्में देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज (Web Series On OTT) को देखना खासा पसंद किया है। यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का ट्रेंड धीरे-धीरे लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई सितारे हैं, जिन्होंने इन 2 सालों के अंदर डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में डेब्यू किया है। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन से लेकर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) जैसे कई दमदार कलाकारों का नाम शामिल है। ऐसे में हम आपको बताएं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर (Higest Paid Actor) कौन है।
सैफ अली खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर सैफ अली खान ने बीते साल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। सैफ अली खान सीक्रेट गेम्स, तांडव जैसी कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान एक वेब सीरीज के लिए 15 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं।
पंकज त्रिपाठी
दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफॉर्म की फेमस वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभाने के बाद पंकज त्रिपाठी की पॉपुलरिटी आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गई। इस वेब सीरीज के लिए पंकज त्रिपाठी ने 10 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी। पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज के तीनों सीजन में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह सीक्रेड गेम्स वेब सीरीज में भी नज़र आए थे, जिसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए फीस ली थी।
अली फजल
मिर्जापुर वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल भी दमदार भूमिका में नजर आए। इस वेब सीरीज के साथ ही लोग अली फजल को गुड्डू पंडित के नाम से जानने लगे है। गुड्डू पंडित के किरदार के लिए अली फजल ने 12 लाख रुपए फीस चार्ज की थी।
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी की उम्दा कलाकारी के लोग किस कदर फैन है इस बात का अंदाजा आप उनकी फैन फोलोइंग से लगा सकते हैं। मनोज बाजपाई इंडस्ट्री के फाइनेंस एक्टर में से एक माने जाते हैं। द फैमिली मैन के जरिए मनोज वाजपेई ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज के दोनों सीजन में मनोज तिवारी की दमदार कलाकारी की हर किसी ने तारीफ की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपाई ने द फैमिली मैन 2 के लिए 10 करोड़ रुपए फीस ली है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों में से एक है। उनके एक्टिंग का मुरीद हर कोई है। एक दौर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री की फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में नजर आते थे, लेकिन आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर कहा जाता है कि वह अपने दम पर फिल्म को हिट कर सकते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सीक्रेट गेम्स 2 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था। इस वेब सीरीज के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपए फीस चार्ज की थी।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों को काफी हैरान किया है। राधिका इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में से एक मानी जाती है। राधिका ने अब तक अपनी जितनी भी फिल्मों में काम किया है, वह सब में बेहद अलग करदार में ही नजर आई है। बता दे राधिका आप्टे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो राधिका एक वेब सीरीज के लिए 4 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती है।