बदलते दौर के साथ लोगों के एंटरटेनमेंट का नजरिया भी बदल रहा है। यही वजह है कि इन दिनों फिल्मों से ज्यादा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Web Series) पर वेब सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के आदी हो गए हैं, तो यह बात तो आप जानते ही होंगे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन दिनों बोल्ड कंटेंट (Bold Web Series On OTT) की भरमार लगी हुई है, लेकिन इनमें भी कई ऐसी वेब सीरीज है जिनमें एक्ट्रेसेस ने हद बार बोल्ड सीन दिए हैं। इस लिस्ट में एक नाम आयशा कपूर की सियापा (Ayesha Kapoor Web Series Siyapa) का भी है। आयशा कपूर ने सील 2 के अलावा झोल में भी कई बोल्ड सीन दिए हैं।
आयशा कपूर ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें
इन सब से अलग आयशा कपूर की एक और वेब सीरीज है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म के अब तक के बोल्ड कंटेंट में सबसे ज्यादा हॉट सीन देने वाली वेब सीरीज है। आयशा कपूर की सियापा वेब सीरीज इस साल रिलीज हुई थी, इसमें आयशा कपूर और सिमरन खान ने कई जबरदस्त सीन दिए थे।
इस वेब सीरीज में पूरी कहानी बच्चे और वाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें पति और उसके बेटे की कहानी को कई अलग अंदाज से भी रोते हुए दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में आयशा कपूर ने हद बार बोल्ड सीन दिए। कुछ सीन तो ऐसे थे जिन्हें देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
कई वेब सीरीज लगाया हॉटनेस का तड़का
बता दें ये पहली वेब सीरीज नहीं है जिसमें आयशा कपूर ने हद पार बोल्ड सीन दिए हो। इसके अलावा भी आयशा कई वेब सीरीज में बोल्डनेस की हद पार कर चुकी है। इस लिस्ट में उनकी सील 2 और झोल भी शामिल है।
बना दे आयशा कपूर सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड है। आयशा कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोल्डनेस से भरा हुआ है। आयशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और ऐसे में जब भी वह अपनी कोई तस्वीर शेयर करती है, तो उनके फैंस उस पर कमेंट की भरमार लगा देते हैं।