Who is M.M. Keeravani: आज पूरे भारत में RRR फिल्म के सुपरहिट गाने नाटु-नाटु को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी से ऑस्कर अवार्ड मिलने का जश्न मनाया जा रहा है। बता दे 95वें अकैडमी अवॉर्ड में सॉन्ग को ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद पूरा देश खुशी से झूम रहा है। आज पूरे देश में हर किसी की जुबान पर नाटु-नाटु गाना छाया हुआ है। इस गाने को ऑस्कर अवार्ड मिलने का पूरा श्रेय इसके कंपोजर एमएम कीरवानी को जाता है, जिन्होंने इस गाने में अपने अंदाज के साथ जान फूंक दी है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले एमएम कीरवानी कौन है। बता दें कि एमएम कीरवानी का नाम आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बेस्ट म्यूजिक कंपोजर के तौर पर गूंज रहा है। ऐसे में आइए हम आपको एमएम कीरवानी के परिवार से लेकर उनकी संगीत जर्नी तक सब कुछ बताते हैं।
कौन है एमएम कीरवानी? (Who is M.M. Keeravani)
4 जुलाई 1961 को आंध्र प्रदेश के कोव्वूर में एमएम कीरावनी का जन्म हुआ था। उनका पूरा नाम कोडुरी मारकथमणि कीरवानी है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें मारकथमणि के नाम से जाना जाता है। बता दें कि एमएम कीरवानी RRR फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली के कजिन है और एमएम श्रीलेखा भी उनकी कजिन लगती है। इसके साथ ही म्यूजिक डायरेक्टर कल्याणी मलिक भी उनके भाई लगते हैं।
कौन है एमएम कीरवानी की पत्नी? (Who is M.M. Keeravani Wife)
बात एमएम कीरवानी के परिवार यानी उनकी पत्नी की करें तो बता दें कि कीरवानी की पत्नी का नाम एमएम श्रीवल्ली है, जो पेशे से एक प्रोड्यूसर है। एमएम श्रीवल्ली एसएस राजामौली की पत्नी रमा की बड़ी बहन है। दोनों परिवारों का एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद गहरा नाता है। सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी संगीत की दुनिया से जुड़े हुए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एमएम कीरवानी का पूरा परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है। कोई प्रोड्यूसर है, तो कोई संगीतकार, कोई डायरेक्टर है तो कोई कंपोजर… सभी फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़े हुए हैं।
एमएम कीरवानी का करियर (M.M. Keeravani Music Journey)
बात एमएम कीरवानी के संगीत सफर की करें तो बता दे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में बतौर असिस्टेंट म्यूजिक डायरेक्टर की थी। इस दौरान कई सालों तक अपनी मेहनत और अपने जुनून के साथ उन्होंने काम किया। उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक साल 1990 में फिल्म मौली से मिला। कीरवानी को रामगोपाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म क्षण-क्षणम से पापुलैरिटी मिली और यहीं से उनके संगीत का सफर आसमान की बुलंदियों को छूना शुरू हुआ। आलम ये है कि आज उनकी कामयाबी का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।
बतौर म्यूजिक डायरेक्टर्स साउथ इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले एमएम कीरवानी अब तक कई साउथ फिल्मों के गानों को कंपोज कर चुके हैं। उनके ज्यादातर गाने चार्टबस्टर हिट साबित हुए हैं। बात उनके हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू की करे तो बता दे कि क्रिमिनल फिल्म से कीरवानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पहले से अपने गानों की धूम मचा रहे एमएम कीरवानी को आज दुनिया भर में उनकी फिल्म RRR के नाटु-नाटु गाने से पहचान मिल गई है। उनके इस गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है। वही अब उनके इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी से ऑस्कर अवार्ड भी जीत लिया है। बता दे कीरवानी संगीत की दुनिया में पहले ही पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं।
बात एमएम कीरवानी के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कि हां वह जल्द ही अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था के गाने को कम पोस्ट करते नजर आएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024