Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आज 56 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर अक्षय कुमार उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन अल्का हीरानंदानी, भाजी सिमर और उनका बेटा आरव भी महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अक्षय कुमार ने श्री महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना भी की और आशीर्वाद भी लिया। साथ ही इस दौरान वह परिवार के साथ महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। अक्षय कुमार के महाकाल मंदिर दर्शन की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
रात 2:00 बजे मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार(Akshay Kumar Birthday)
अक्षय कुमार ने अपने 56वें जन्मदिन के दिन की शुरुआत महाकाल मंदिर में ‘देवों के देव महादेव’ के दर्शन करते हुए की। इस दौरान उन्होंने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में अपने जन्म दिवस पर महादेव का आशीर्वाद लिया। मौके पर उनके साथ उनका बेटा, बहन और भांजी भी मौजूद थे। रात 2:00 बजे के करीब अक्षय कुमार मंदिर पहुंचे। बता दे अक्षय कुमार जब मंदिर पहुंचे, इस दौरान वहां पर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद थे।
देखें विडियो:-
Today is #AkshayKumar's birthday and he started his day with bhasma aarti at mahakal temple in ujjain with his son Aarav and friend Shikhar Dhawan. har har mahadev.#HappyBirthdayAkshayKumar pic.twitter.com/jepXgTXx1E
— ♔ (@Darsh_Official_) September 9, 2023
नंदी हॉल में बैठकर की पूजा-अर्चना
अक्षय कुमार ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना भी की। जानकारी के मुताबिक अक्षय ने पहले ही नंदी हॉल को बुक कर लिया था। भस्म आरती के दौरान अक्षय कुमार ने भागवा चोला पहना हुआ था और उनकी बहन भी केसरिया साड़ी में नजर आई थी। भस्म आरती के समय ही अक्षय कुमार और उनके परिवार ने नंदी हॉल में भगवान शिव का जप किया और महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा के माध्यम से जल अर्पण भी किया।
‘जीत’ का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिखर धवन
बता दे महाकाल मंदिर के पंडित आशीष शर्मा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अक्षय कुमार ने भगवान महाकाल से जुड़ी कई बातें उनसे पूछी। वे मंदिर के बारे में जानकारी लेने को काफी उत्साहित थे दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जन्मदिन के मौके पर इससे बड़ा और क्या हो सकता है, जब आपको भगवान महाकाल के दर्शन मिल जाए। वहीं दूसरी ओर इस दौरान शिखर धवन ने बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि- अभी पाकिस्तान से जीत जाए, बस यही कामना है। वहीं इस दौरान अक्षय कुमार ने शिखर धवन की इस बात पर चुटकी लेते हुए कहा यह छोटी-छोटी चीज है, यूं ही मिल जाएगी… महाकाल से तो देश की तरक्की मांगों।
ये भी पढ़ें- Jawan OTT Release: OTT पर धमाल मचाने आ रही शाहरुख के ‘जवान’, जाने कब और किस ओटीटी पर आएगी फिल्म
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024