Om Puri: बीवी के कारण ओम पुरी ने जीवनभर झेली जिल्‍लत, सरेआम इस तरह किया था बदनाम

Om Puri : ओमपुरी… हिंदी सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम जिसके बिना थिएटर, टेलीविजन या फिल्म बॉलीवुड सिनेमा तीनों की कहानी अधूरी लगती है। ओम पुरी ने इन तीनों ही मनोरंजन के क्षेत्रों को अपने एक्टिंग और अपनी दमदार आवाज से सजाया था। ओम पुरी ने न सिर्फ लोगों को अपने अभिनय का मुरीद बनाया, बल्कि उन्होंने अपनी दमदार आवाज से भी लोगों का दिल भी जीता है।

खुद तय की थी अपने जन्म की तारीख

ओम पुरी का जन्म अंबाला में हुआ था। उनके पिता रेलवे और इंडियन आर्मी में थे। ओम पुरी के माता-पिता के पास उनके जन्म का कोई सर्टिफिकेट नहीं था, ऐसे में किसी को भी उनकी जन्म की तारीख याद नहीं थी। उनकी मां ने उन्हें बताया था कि वह हिंदू फेस्टिवल दशहरा के 2 दिन पहले हुए थे। इसके बाद जब वह स्कूल जाने लगे तब उनके अंकल ने उनकी बर्थ ऑफ डेट 9 मार्च 1950 दर्ज करा दी, लेकिन जब ओमपुरी मुंबई पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साल 1950 में दशहरा कब मनाया गया था और उसी हिसाब से उन्होंने अपनी खुद की बर्थ ऑफ डेट 18 अक्टूबर लिखना शुरू कर दिया। तब से आज तक ओमपुरी का जन्मदिन 18 अक्टूबर के दिन ही मनाया जाता है।

बॉलीवुड डेब्यू के साथ ही लोगों के दिलों पर छा गए

ओम पुरी का बचपन आर्थिक मंदी में गुजरा, लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत अपनी मेहनत के दम पर बदल दी। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में अपने डेब्यू के साथ ही लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई, जिसे लोग कई दशकों तक याद रखेंगे। ओम पुरी ने अपने अभिनय सफर में कई दमदार फिल्मों में काम किया। लोग उनके अभिनय के साथ-साथ उनकी आवाज और उनके लाइनर्स के लिए उन्हें खासतौर पर पसंद करते थे।

Om Puri

whatsapp channel

google news

 

जब पत्नी की वजह से झेलनी पड़ी बदनामी

कामयाबी के आसमान को छू रहे ओम पुरी का जीवन भी कई मुश्किलों से होकर गुजरा है। वह दौर उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा था जब उनकी दूसरी बीवी संग उनका मनमुटाव शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने जो कुछ झेला वह किसी के लिए भी झकझोर देने वाला होगा। ओम पुरी ने ऐसा बचपन जिया था जिसमें आर्थिक मंदी के चलते कोई खुशियां नहीं थी। दरअसल जब 6 साल के थे तो उनके पिता रेलवे में कर्मचारी थे। इस दौरान उन पर सीमेंट चोरी का आरोप लगा और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया।

इसके बाद उनका परिवार बेघर हो गया। हालात यह हो गए कि दो वक्त की रोटी के लिए ओम पुरी के भाई वेद प्रकाश पुरी ने रेलवे पर कुली की नौकरी करना शुरू कर दिया और इस दौरान ओमपुरी भी दुकान लगाकर चाय बेचने लगे। बेहद कम उम्र में ओमपुरी को भाई के साथ मिलकर परिवार का जिम्मा अपने कंधों पर लेना पड़ा। अपने परिवार का सहारा बनने के लिए ओमपुरी ने बेहद छोटी उम्र में कई अलग-अलग नौकरियां की।

इस दौरान ओमपुरी ने रेलवे ट्रैक पर कोयला इकट्ठा करने का काम भी करते थे, ताकि किसी तरह घर वालों को दो वक्त की रोटी मिल सके। बाद में उनका और उनके भाई के बच्चों का पालन पोषण एक नौकरानी शांति ने किया। बेहद कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। ओमपुरी काम के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी कर रहे थे। प्राइमरी एजुकेशन के बाद उन्होंने थिएटर में एक्टिंग सीखने के लिए दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को ज्वाइन किया। फेमस एक्टर नसरुद्दीन शाह से उनकी मुलाकात नहीं हुई। एक साथ यहां रहते हुए दोनों की मुलाकातें दोस्ती में बदल गई।

विवादों में रही ओमपुरी की लाइफ

ओम पुरी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और अपनी आवाज से दुनिया को अपना मुरीद बनाया है। कामयाबी की इतनी ऊंचाइयों को छूने के बावजूद ओमपुरी अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उन्होंने साल 1991 में डायरेक्टर और राइटर सीमा कपूर से शादी की थी ,जो एक्टर अन्नू कपूर की बहन है। हालांकि ओम पुरी और सीमा की शादी 8 महीने में ही टूट गए। इसके बाद ओमपुरी ने दूसरी शादी साल 1993 में जर्नलिस्ट नंदिता पुरी से की। दोनों का एक बेटा हुआ जिसका नाम ईशान है। साल 2009 में नंदिता ने अपने पति पर एक बायोग्राफी लिखिए इसका नाम था- Unlikely Hero: The Story of Om Puri

Om Puri
pic credit- bccl

ओमपुरी की बायोग्राफी ने किया उन्हें शर्मसार

नंदिता कि इस बायोग्राफी ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया, क्योंकि उन्होंने इस में कई ऐसे ऐसे खुलासे किए थे जिसे सुनकर और पढ़कर लोग हैरान रह गया। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि नंदिता पूरी की इस किताब को पढ़ने के बाद खुद ओमपुरी भी उनसे नाराज हो गए थे।

ओम पुरी ने बताया कि वह चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहे थे, तब उन्हें पता चला कि नंदिता ने उनके ऊपर एक बायोग्राफी लिखी है। ओम पुरी ने बताया कि इस बायोग्राफी में किए गए कई खुलासे तो उन्हें भी हैरान कर रहे थे। उन्होंने इस किताब को घटिया बताया था और कहा था कि नंदिता ने उनके सेक्सुअल एनकाउंटर के बारे में ऐसा लिखा था, जैसे कि वह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियां थी।

ओमपुरी को नंदिता द्वारा लिखी गई इस किताब के उस वाक्य ने अपसेट किया था, जिसमें उनकी वाइफ ने लिखा- ओम पुरी ने 14 साल की उम्र में अपनी नौकरानी के साथ फिजिकल रिलेशनशिप बनाया था। इतना ही नहीं नंदिता दास ने अपनी इस किताब में एक लक्ष्मी नाम की महिला का भी जिक्र किया था, जिसके साथ ओमपुरी के सेक्सुअल और इमोशनल रिलेशन थे।

इस दौरान नंदिता की किताब को लेकर ओमपुरी ने बताया कि वह अपनी वाइफ से अपने जीवन के सारे डार्क सीक्रेट शेयर किया करते थे, जैसा कि सभी पति करते हैं लेकिन उसने उनकी लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र हिस्से को घटिया और बेहूदा गॉसिप बनाकर लोगों के सामने पेश किया। ओम पुरी ने कहा कि लक्ष्मी मेरी लाइफ की सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं में से एक थी, जिसने मुझे और मेरे भाई के अनाथ बच्चों को पाला था। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया था कि उनके और लक्ष्मी के कभी कोई फिजिकल रिलेशन रहे थे. ओमपुरी ने कहा वो पल उनकी जिंदगी के खूबसूरत पलों में से एक है।

2013 में हो गया था दोनों का तलाक

साल 2013 में नंदिता ने ओम पुरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों के बिगड़ते रिश्तों के साथ ही दोनों की राहें अलग हो गई और दोनों ने कानून का सहारा लेते हुए साल 2013 में एक दूसरे को अलविदा कह दिया। 6 जनवरी 2017 को ओमपुरी ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Share on