Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आया नया धांसू कलर ऑप्शन, CEO भाविश अग्रवाल ने शेयर किया video

ola s1 air colours: ओला इलेक्ट्रिक यंग कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपना रही है। इस कड़ी में कंपनी ने अपने नए धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को एक नए कलर में पेश करने के साथ एक बार फिर से ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। बता दे इस बार कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को नियॉन ग्रीन कलर में पेश किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 28 जुलाई को एक बड़े इवेंट के जरिये इसकी पहली झलक दिखलायेगी। खास बात यह है कि लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम रख रही है। ऐसे में अगर आप ओला कंपनी के इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइए हम आपको इसके बेस्ट फीचर से लेकर इसकी रेंज और इसकी टॉप स्पीड के बारे में विस्तार से बताते हैं।

OLA S1 Air की रेंज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओला कंपनी का ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air एक बार फुल चार्ज होने के बाद 87Km तक चलता है। साथ ही बता दे कि कंपनी इसके परचेज विंडो को लिमिटेड पीरियड 28 से 30 जुलाई के बीच यानी दो दिन के लिए ही खोलेगी, जहां यह आपकों पुरानी कीमत पर मिलेगा। इसके बाद 31 जुलाई के बाद ओला यह स्कूटर अपनी बढ़ी कीमत 1,19,999 रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

OLA S1 Air का लुक और पावर

साथ ही बता दे कि OLA S1 Air का कुल वजन 99 kg है। इसकी बैटरी 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। मालूम हो कि इस स्कूटर में 2700 W की पावर और सीट हाइट की ऊंचाई 792 mm रखी गई है। साथ ही इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, curvy बॉडी पैनल और सिंगल-पीस सीट ऑफर की गई है। वहीं कंपनी ने अब इसके नए नियॉन कलर (ola s1 air colours) ऑप्शन के साथ यंग ग्राहकों को लुभाना शुरु कर दिया है, जिसकी झलक खुद ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने वीडियों के जरिये दिखाई है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- Ola S1 Air की डिलीवरी? कब शुरू होगी ओला के मालिक भाविश अग्रवाल ने खुद किया खुलासा

इसके अलावा इस OLA S1 Air में 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। जहां आप अपनी जरूरी सामान सेफ्टी के साथ रख सकती है। इसके साथ ही इसमें फ्लैट फुटबोर्ड भी दिया गया है। बता दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और व्हीलबेस 1359 मिमी का मिलता है। साथ ही इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स, टीएफटी स्क्रीन, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स और रिवर्स मोड जैसे जरुरी फीचर्स भी दिए गए हैं।

OLA S1 Air की टॉप स्पीड

बता दे कि OLA S1 Air स्कूटर सिर्फ 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से सड़क पर दौड़ता है। बता दे ये 3 वेरिएंट के साथ 5 कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही बता दे कि इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड के साथ-साथ कई जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी दिये गए है।

ये भी पढ़ें- Ola S1 Air की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को तोहफा, जानें कितना मिलेगा छूट

Share on