ODI World Cup 2023: जाने; कब जारी होगा वनडे विश्वकप का शेड्यूल, डेट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

ODI World Cup 2023 Schedule: भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस मेगा टुनामेंट के शेड्यूल  को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अभी तक वनडे विश्वकप 2023 की  शेड्यूल डेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन अब इसके शेड्यूल्स जारी करने को लेकर तिथि तय कर ली गई है।आइये बताते हैं वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल्ड कब जारी होंगे ?

आपको बता दें कि इस साल भारत में ही विश्व कप खेला जाना है। बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव की वजह से शेड्यूल जारी करने में देरी हो रही है। हालांकि पूरी संभावना है कि 27 जून को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल  जारी कर दिया जाएगा।

वही इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले टीमों को देखें तो इसमें सीधा क्वालीफाई करने वालों टीमों में भारत,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है। जबकि दो अन्य तीन के लिए क्वालीफायर मैच जारी है।

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेगी। टॉप 8 में टीमें सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब बचे हुए 2 स्थानों के लिए 10 टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर राउंड खेल रही है, जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी पूर्व चैंपियन टीम भी शामिल है। 9 जुलाई के इसके फाइनल के बाद टूर्नामेंट के 10 टीमें तय हो जाएगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on