Friday, June 9, 2023

उर्फी जावेद से चिपका न्यासा देवगन के ‘बॉयफ्रेंड’, लोग बोलें- ये है राम मिलाई जोड़ी, देखें तस्वीरें

Orhan Awatramani And Urfi Javed: उर्फी जावेद का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। हालांकि जावेद को फॉलो करने वाले लोग यह भी जानते हैं कि उन्होंने यह पॉपुलैरिटी अपने अतरंगी कटे-फटे कपड़ों के जरिए ही बटोरी है। आलम यह है कि ऊर्फी जावेद का फैशन सेंस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। उनके अजीबो-गरीब फैशन सेंस को जहां कुछ लोग पसंद करते हैं, तो वहीं उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या भी लाखों में है।

न्यासा को छोड़ उर्फी संग तस्वीरें खींचवा रहे ओरहान

ऐसे में हाल-फिलहाल उर्फी जावेद को एक डिस्को डांसर द म्यूजिकल इवेंट में देखा गया, जहां ऊर्फी जावेद के साथ न्यासा देवगन के कथित ब्वॉयफ्रेंड कहे जाने वाले ओरहान अवात्रामणि भी नजर आए। ओरहान अवात्रामणि और उर्फी जावेद ने इस दौरान जिस अंदाज में पैपराजी को पोज दिये और तस्वीरें खिंचवाई, उसने सभी का ध्यान खींच लिया। दोने की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के साथ-साथ अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।

एक साथ दिखें ओरहान और उर्फी जावेद

ओरहान और ऊर्फी जावेद के इस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद इस म्यूजिकल शो में ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने गले में एक अजीब सा छिपकली नेकपीस भी पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने सिल्वर कलर का एक हैंडबैग भी कैरी किया हुआ है। वहीं उनके साथ खड़े ओरहान इस दौरान काफी कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं और उन्होंने को-ऑर्डिगन सेट पहना हुआ है।

whatsapp-group

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

google news

ऊर्फी जावेद और ओरहान ने पैपराजी को काफी क्लोज अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं उर्फी जावेद के नेकलेस को देख जब वहां मौजूद किसी शख्स ने उन्हें छिपकली कहकर बुलाया, तो ऊर्फी जावेद भड़क गई और तपाक से बोली- छिपकली किसने बुलाया…? बात हंसी मजाक में टल गई। वही सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजंस काफी अलग-अलग अंदाज में इस पर कमेंट कर रिक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसी ने ओरहान और उर्फी की जोड़ी को राम मिलाए जोड़ी बताया है, तो वहीं किसी ने कहा- दो कार्टून… एक साथ एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

बता दे ‘डिस्को डांसर: द म्यूजिकल बप्पी लहरी’ को श्रद्धांजलि देने के लिए सुनील शेट्टी ने इस म्यूजिकल शो आयोजित किया था। इस शो का प्रीमियर 14 अप्रैल को रखा गया था। इसमें ऊर्फी जावेद और ओरहान के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, सुनील शेट्टी, सनी लियोनी सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां शामिल हुई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles