नुसरत जहां बनी माँ, नन्हे मेहमान की एक झलक पाने को बेताब हैं फैंस

बांग्ला सिनेमा की ग्लैमरस अभिनेत्री औरटीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसी के साथ उनके घर नन्हा सा मेहमान आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। दरअसल यह क्षण नुसरत के लिए बहुत ही यादगार है, क्यूँकि वह पहली बार मां बनी हैं। डिलिवरी से पहले ही यह खबर आने लगी थी कि नुसरत कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती हुई हैं। यही उनके बच्चे की डिलिवरी की गई।

पूरी जानकारी के अनुसार जिस अस्पताल मे नुसरत भर्ती हुई हैं, वहाँ आस-साफ काफी सिक्योरिटी रखी गई है। अभिनेत्री और सांसद नुसरत के माँ बनने की खबर सोशल मिडिया पर तेजी से फैल रही है और उनके फैंस नुसरत के फैंस इस खबर को पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई बस नुसरत के नन्हे से बेबी बॉय की पहली झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है।

नुसरत जहां के बारे मे पहले खबर आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। प्रेग्नेंट होने पर भी नुसरत ने खुद सोशल मिडिया पर इसकी जानकारी दी थी, और बेबी बम्प के साथ तस्वीरे भी साझा की थी। बता दे कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरो ने मिडिया मे काफी सुर्खिया बटोरी थी। अस्पताल मे एडमिट होने के बाद नुसरत ने डॉक्टर्स से खास निवेदन की थी कि डिलिवरी के दौरान यश को साथ रहने दिया जाए। दरअसल निखिल जैन के साथ रिश्तों मे खटास के बीच यह खबर आई थी कि नुसरत, यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं नुसरत ने भी निखिल जैन से अलग होने का खुलेआम ऐलान किया था।

2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से की थी प्रेम विवाह

नुसरत जहां ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से प्रेम विवाह की थी, लेकिन जल्द ही उनके रिश्ते में तनाव की खबरे आने लगी और वे दोनों 2021 में अलग हो गए हैं। इसके बाद नुसरत ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे मे खुद जानकारी दी और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हुए बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर रही थीं। वहीं, अब यह देखना होगा कि नुसरत अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर कब साझा करती है।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment