bhabhi ji ghar par hai : टेलीविजन के चर्चित शोज में से एक ‘भाभीजी घर पर है’ में मलखान का किरदार निभाकर हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर दीपेश भान(Dipesh Bhan) का बीते 23 जुलाई को निधन हो गया था। दीपेश जिस सोसाइटी में रहते थे, उसी में क्रिकेट खेलने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और फिर उठ ही नही पाए। यूं तो दिपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है, मगर वह अपने पीछे अपनी पत्नी व बेटे को बिलखता हुए छोड़ गए है। खबरों की माने तो उनके परिवार पर 50 लाख का कर्ज(Dipesh Bhan loan) बताया जा रहा है जो कि एक्टर ने होम लोन के तौर पर लिया था।
सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने किया मदद करने का फैसला :-
दिपेश भान का यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना, उनके परिवारवाले और फैंस के लिए किसी सदमे से कम नही है। उनकी पत्नी और बेटे बिल्कुल अकेले पड़ चुके है। ऐसे में एक्ट्रेस सौम्या टंडन दिपेश भान के परिवार की मदद के लिए आगे आई हैं। आपको बतादें कि सौम्या टंडन दिपेश के साथ ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में कई साल काम कर चुकीं हैं और अब उनके परिवार की मदद करने के लिए उन्होंने एक फंड क्रिएट करके लोगों से लोन के लिए पैसे इकट्ठा करने और अपनी इच्छानुसार दान करने की अपील की है।
वीडियो शेयर कर लोगों से की अपील :-
सौम्या ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स से दीपेश भान के परिवार की मदद करने की अपील की है। वीडियो में सौम्या टंडन कहती हैं, ‘दीपेश अब हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसकी ढेर सारी यादें, उसकी ढेर सारी बातें, जिंदगीभर मेरे साथ रहेंगी। बहुत बातूनी था। वह अकसर बात किया करता था अपने घर की। जो उसने परिवार के लिए होम लोन लिया था उसकी।
फिर उसकी शादी हुई, बेटा हुआ। वो तो चला गया, लेकिन इतनी सारी मुस्कुराहट और खुशियां जो उसने दी हैं, वो हम वापस कर सकते हैं। उसके बेटे को वो घर देकर। मैंने एक फंड क्रिएट किया है, जिसका सारा पैसा उसकी वाइफ को जाएगा, जिससे वो अपना होमलोन चुका सके। आप प्लीज योगदान दें। चाहे अमाउंट छोटा हो या बड़ा, जरूर कॉन्ट्रिब्यूट करें। आप, मैं और हम सब मिलकर उसका ये सपना पूरा कर सकते हैं।’
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ :-
मालूम हो कि बीते 23 जुलाई को दीपेश भान जब अपनी सोसाइटी के कंपाउंड में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, तब उसी दौरान वह अपनी नीचे गिरी कैप उठाने के लिए झुके और कोलैप्स हो गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। आपको बतादें कि एक्टर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव थे और आये दिन अपनी फनी वीडियो बनाकर लोगों के बीच शेयर करते रहते थे। ऐसे में उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूटा ही है, साथ ही ‘भाभीजी घर पर है’ शो की टीम को भी सदमा लगा है।